Yamaha MT 15: यामाहा का बाइक हमेशा से अपनी मजबूती और डिजाइन के लिए जाने जाते हैं | यामाहा के बाइक खरीदना लोगों का पहला पसंद होता है | क्योंकि इसमें मिलने वाले इंजन काफी तगड़ा और टिकाऊ होते हैं | किसी भी रोड और रूट में चलने के लिए यह बाइक सक्षम होती है | यदि बात करें यामाहा एमटी 15 की इस बाइक को आप लोग अवगत होंगे | क्योंकि इस बाइक के डिजाइन, कलर और यूजर्स द्वारा दिए गए रिव्यू लाजवाब और कमाल है | इस बाइक को आधुनिक तकनीक और सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए बनाया गया | तो ज्यादा देर ना करते हुए यामाहा एमटी 15 के बारे में विस्तार से जानते हैं |
Yamaha MT 15 Engine
इस बाइक के लुक के साथ-साथ इसके इंजन को भी काफी पावरफुल बनाया गया है | इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है | इसके अलावा ड्यूल ABS जैसी फैसिलिटी भी दी गई है | इस बाइक में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन दिया गया है | इस इंजन के मदद से यह बाइक 10,000rpm पर 18.1bhp का पावर और 7,500rpm पर 14.1Nm का टर्क उत्पन्न करती है | इस बाइक का कुल वजन 141 किलोग्राम है | इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक और 6 गियर बॉक्स मौजूद है |
Yamaha MT 15 Price
यामाहा एमटी 15 का प्राइस 197000 बताया जा रहा है | इस बाइक की कीमत को देखते हुए लग रहा है कि यह बाइक 2 लाख तक मिलने वाले अन्य कंपनियों के बाइको को टक्कर देगी | जिसमें बजाज पल्सर N250, अपाचे आरटीआर 200, केटीएम 125 जैसी गाड़ियां शामिल है | यामाहा एमटी-15 जितनी भी महंगे स्पोर्ट बाइक है उन सभी को टक्कर दिया है | क्योकि इतने मूल्य पर जिस तरह का फीचर्स और डिजाइन इस बाइक ने दिया है उसके तुलना में बाकी कंपनियों के बायको ने काफी ज्यादा प्राइस रखा हुआ है |
Yamaha MT 15 Features
यामहा के द्वारा पेश किए गए इस बाइक का क्रेज युवाओं में खूब है | इसका सपोर्ट लुक और इसके जितने भी कलर में इस बाइक को लांच किया गया है | उन सभी को कस्टमर द्वारा अच्छा रिव्यु प्राप्त है | डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एलईडी हैडलाइन, टर्न सिग्नल लैंप जैसी बहुत सारी फीचर्स मिलेंगे इस बाइक में मिलेंगे | इस बाइक को पाने के लिए एडवांस बुकिंग करवाते हैं |
Yamaha MT 15 Review & डिजाइन
इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसको 3 वेरिएंट और 8 कलर में इसको लॉन्च किया गया है | सभी की रेटिंग लाजवाब एवं डिमांडेबल है | इस बाइक में मिलने वाले 3 वरिएन्त MT 15 V2 Standard, MT 15 V2 Deluxe और MT 15 V2 MotoGP Edition | V2 Standard का मूल्य ₹ 1,96,105, V2 Deluxe का मूल्य ₹ 2,01,381 और V2 MotoGP Edition का मूल्य ₹ ₹ 2,02,745 है | इन सभी बातों को यूजर द्वारा पांच में से 4.8 का रेटिंग मिला है | यह प्राइस दिल्ली के मार्केट के अनुसार दिया गया है | बाकि शहरों में थोरे उपर निचे हो सकता है |
इस बाइक के आठ कलर निम्नलिखित है:-
- ब्लू
- डार्क मेट ब्लू
- मेटलीक ब्लैक
- मेटलीक ब्लैक DLX
- Cyan Storm Dlx
- साइबर ग्रीन DLX
- MotoGP Edition
- Ice Fluo-vermillion
यामाहा के तरफ से MT 15 खरीदने पर पर आपको चार फ्री सर्विस मिलेगा | यदि आप यूट्यूब पर हैं और रेसिंग जैसी वीडियो बनाकर अपना नाम कमा रहे हैं | तो ऐसे में आपको इस बात को खरीद कर एक बार अवश्य ट्राई करनी चाहिए | बहुत सारे राइडर इस बाइक को खरीद कर यूट्यूब वीडियो बनाते हैं | क्योंकि इस बाइक का लुक और इसकी स्पीड कमाल की है | इस भाई की मैक्सिमम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा बताया जा रहा है | जो किसी भी अच्छे बाइक को स्पीड के मामले में टक्कर देता है |