TVS Apache RR 310: TVS अपाचे की शानदार स्पोर्ट्स बाइक अपने घर ले जाये

TVS Apache RR 310: इस नमस्ते दोस्तों ! एक बार फिर से हम आप सबका स्वागत कर रहे हैं अपने इस ब्लॉग में, जिसमें हम टीवीएस कंपनी द्वारा लांच किए गए आधुनिक एवं शानदार बाइक का रिव्यू करने वाले हैं | जिसका नाम है TVS Apache RR 300, इस बाइक से जुड़ी जितने भी महत्वपूर्ण जानकारियां है हम आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं | तो ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं TVS Apache RR 310 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी |

TVS Apache RR 310 Features and Specifications

  • Engine: इस बाइक में आपको फोर स्ट्रोक, लिक्विड  कोल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने वाला है | जो 33.5 bhp का पावर एवं 27NM का टर्क उत्पन्न करता है |
  • Brakes: इसमें दिए गए दोनों फ्रंट और रियर ब्रेक में डिस्क के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है | जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अच्छा माना जाता है |
  • Fuel Tank: इसमें दिया गया फ्यूल टैंक 11 लीटर का है |
  • Performance: इस  बाइक की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 170 किलोमीटर प्रति घंटा है | कंपनी का दावा है या बाइक सिर्फ 3 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड छू लेती है | जो किसी भी स्पोर्ट्स बाइक के लिए काफी शानदार बताया जाता है | लोग इसी स्पीड को ध्यान में रखकर इस गाड़ी को खरीदने हैं क्योंकि कल लोगों को टॉप स्पीड वाली बाइक खरीदना ज्यादा पसंद है |

BEST BIKE UNDER 1.5 LAKH IN INDIA 2024

TVS SPORT 2024: जानिये टीवीएस स्पोर्ट बाइक 2024 की कीमत क्या है?

TVS APACHE RTR 310 का डिजाइन टीवीएस अपाचे का डिमांड बढ़ा रहा है

सिर्फ 20 हजार डाउन पेमेंट के साथ ले जाये KTM DUKE 125, इसका कंटाप लुक और फीचर्स जाने

TVS Apache RR 300 Engine

इस बाइक में दिया गया इंजन 312 सीसी का है | इस बाइक का कुल वजन 174 किलोग्राम बताया जा रहा है | जिसमें 6 मैन्युअल गियर दिया गया है | इसमें दिया गया इंजन 33.5 bhp का पावर एवं 27nm का टॉर्क उत्पन्न करता है | यह बाइक 34 किलोमीटर के हिसाब से माइलेज देती है | इससे आप सोच सकते हैं इतना तगड़ा इंजन होने के साथ भी आपको इतना अच्छा माइलेज इस बाइक में प्राप्त होते हैं |

TVS Apache RR 310 Price | Tvs apache rr 300 hindi price

मार्केट में इस बाइक का सिर्फ एक वेरिएंट्स उपलब्ध है इसकी कीमत ₹ 3,39,260 है | यह कीमत बेंगलुरु शहर के ऑन रोड प्राइस के अनुसार दिया गया है | बाकी शहरों में इन्हीं के रेंज में आपको यह बाइक उपलब्ध मिलेंगे | इस बाइक को मार्केट में दो रंगों में लॉन्च किया गया है इसमें ट्रेकिंग रेट और टाइटेनियम ब्लैक शामिल है | इस बाइक की कीमत को देखकर यह समझ गए होंगे कि यह बाइक केटीएम और निंजा जैसे कंपनियों के बैकों को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतरा है |

इन सभी के अलावा इस बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप जैसी सुविधाएं दी गई है | यह बाइक 17-inch alloy wheels के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है | जो इसके लुक को काफी शानदार बनता है |

इसलिए तो हमने जो भी जानकारी आपको दी है वह इंटरनेट पर से रिसर्च करके और अपने नॉलेज के अनुसार दिया है | टीवीएस कंपनी द्वारा द्वारा लांच किए गए इस सपोर्ट मॉडल बाइक के सभी लोग दीवाने है |  यह बात आपको तब पता चलेगी जब आप कहीं सारे  राइडर को यह बाइक चलाते हुए देखते हैं | क्योंकि स्पोर्ट्स बाइक चलाना हर किसी का शौक होता है इसलिए कंपनी भी ज्यादातर स्पोर्ट्स बाइक की मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं | उम्मीद करता हूं  इस लेख में लिखो सभी बातों से आप संतुष्ट होंगे | आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Leave a Reply