सिर्फ 3 सेकंड में छू लेगी 60 किलोमीटर प्रति घंटा का Speed TVS Apache RR 310, बाइक का लुक और डिजाईन आपको देवाना बना देगा

पिछले कुछ सालों में स्पोर्ट्स बाइक का प्रचलन काफी बढ़ा है | हर बाइक कंपनी अपना एक्सपोर्ट्स मॉडल की बाइक को लांच कर चुके हैं | टीवीएस भी इस दौड़ में पीछे नहीं है इन्होंने TVS Apache RR 310 मॉडल को लॉन्च करके बाकी सभी कंपनियों को कंपटीशन में खड़ा कर दिया है | 34 की माइलेज देने वाली इस बाइक में उन सभी तकनीक एवं डिजाइनिंग का इस्तेमाल किया गया है जो एक स्पोर्ट्स बाइक लवर चाहते हैं |

इस बाइक को तेज बाइक चलाने वाले लोगों के लिए बनाया गया है | अर्थात जिन लोगों को रेसिंग करना पसंद है उनके लिए यह बाइक सबसे अच्छा बताया जाता है | इस लेख में आपको TVS Apache RR 310 जैसी बेहतरीन बाइक का विश्लेषण करने वाले हैं | हम जानेंगे इस बाइक को खरीदने में कितना पैसा लगेगा और इस बाइक को हम क्यों खरीदें? 

TVS Apache RR 310 का इंजन और माइलेज

TVS Apache RR 310 में आपको आपको 312.7 सीसी का लिक्विड गोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा | जो 33.5bph का पावर और 27.3nm  का टर्क जनरेट करता है | इस बाइक को इतना मजबूत बनाया गया है कि 2 से 3 सेकंड के भीतर यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड पकड़ लेता है | इतने तगड़ा इंजन वाले इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक भी दिया गया है | इसके साथ-साथ इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी मौजूद है, इस बाइक का माइलेज 34 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है |

TVS Apache RR 310 का फीचर्स

 TVS Apache RR 310 का फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, कॉल एसएमएस अलर्ट, डिजिटल टेकोमीट,र स्टैंड अलार्म, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, जीपीएस और नेवीगेशन जैसी फीचर्स दी गई है | इसके अलावा आपको मोबाइल एप कनेक्टिविटी जो आपको बाइक रनिंग के समय काम करती है | 

TVS Apache RR 310 का प्राइस

टीवीएस अपाचे आरआर 310 की प्राइस की बात करें तो यह दिल्ली में आपको ₹ 3,10,702 में मिल जाएंगे | लड़की के शहरों में इसे थोड़ा ज्यादा या कम हो सकता है | आप जिस भी शहर में रहते हो उस हिसाब से आप गूगल पर सर्च करके पता कर सकते हैं | शानदार स्पोर्ट्स लुक वाली इस बाइक को दो कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें ब्लैक टाइटेनियम और रेसिंग रेड शामिल है | इस बाइक का कंपटीशन स्पोर्ट्स बाइक के साथ है जो 3 लाख से 3.50 लाख के पीछे मिल रहे हैं |

TVS Apache RR 310 Review

शानदार स्पोर्ट लुक के साथ मिलने वाली बाइक को दिल्ली के लोगों ने कंफर्ट, रिलायबिलिटी, परफॉर्मेंस, एक्स्ट्रा फीचर्स के मामले में 5 में से चार का रेटिंग दिया है | यही कारण है की बाइक को लोग खुद ज्यादा पसंद कर रहे हैं |

राजाओं वाला फीलिंग देता है टयोटा का यह दमदार SUV, TOYOTA FORTUNER 2024 प्राइस में हुआ है बदलाव

KIA सेलटोस को टक्कर देने आ गया MAHINDRA XUV 3XO

देखिये YAMAHA MT 15 का धांसू लुक, फीचर जानकार KTM को भूल जाओगे

Leave a Reply