राजाओं वाला फीलिंग देता है टयोटा का यह दमदार SUV, Toyota Fortuner 2024 प्राइस में हुआ है बदलाव

Toyota Fortuner 2024 एक शानदार एसयूवी मॉडल की गाड़ी है | जिसे खरीदना भारत देश में आजकल बड़े लोगों का शौक हो चुका है | जो लोग भी अच्छा खासा कमाई कर रहे हैं वह इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं | टोयोटा फॉर्च्यूनर एक ऐसी गाड़ी है जिसे न केवल लोग खरीदना चाहते हैं बल्कि इस पर लोगों को चढ़ाना भी एक शौक बन चुका है | इस लेख में हम टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी के बारे में विश्लेषण करने वाले हैं | हम जानेंगे टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत कितनी है, इसमें किस तरह का इंजन दिया गया है अथवा इसका फीचर्स क्या सब है? साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे साल 2024 में  कंपनी कितना यूनिट सेल कर चुके हैं ?

Toyota Fortuner 2024 Features

स्टेटस फॉर्च्यूनर में जिस तरह का फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है यही कारण है कि लोग इस SUV के जायदा प्राइस होने पर भी इसी खरीदते है | टोयोटा फॉर्च्यूनर में मिलने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का इन्फोटेक सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, 6 स्पीकर दिया गया है | इसके अलावा 7 एयर बैग भी दिया गया है |  क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल एसिस्ट वेहिकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधा शुरक्षा के दृष्टिकोण से दिया गया है |

Toyota Fortuner Engine

इसका इंजन की बात करें तो इसमें 2694 cc – 2755 cc तक का इंजन दिया गया है | जो 163.6 – 201.15 bhp का पावर और 500 Nm – 245 Nm टर्क उत्पन्न करता है | इस एसयूवी का डिजाइनिंग ऐसा किया गया है जिसमें 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं  | कंपनी दावा करती है की टोयोटा फॉर्च्यूनर सिर्फ 9 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड छू लेती है | इस एसयूवी में 1.5 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है | जो 10 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है |

Toyota Fortuner Price

Toyota Fortuner 2024

7 सीटर वाले इस शानदार एसयूवी का कीमत 35 से 51 लाख के बीच में रखा गया है | जिस तरह का इंटीरियर डिजाइनिंग, फीचर्स और इंजन इस SUV में दिया गया है | उसे देखकर लोगों को इसका प्राइस के बारे में ध्यान नहीं रहता, हर किसी का सपना होता है कि वह एक बार फॉर्च्यूनर पर अवश्य चढ़े या फिर वह इस फॉर्च्यूनर को अपने घर में अवश्य खरीद कर लाएं |

Toyota Fortuner Performance In 2024

जैसा कि हम लोग जानते हैं यह SUV भारतीय मार्केट में छाए हुए हैं | पिछले 6 महीना में कंपनी द्वारा 19000 यूनिट जा चुका है | उस हिसाब से प्रति महीना 3000 यूनिट टोयोटा फॉर्च्यूनर बेचा गया है | इससे आप सोच सकते हैं इस एसयूवी का ज्यादा कीमत होने के बावजूद भी इसके सेलिंग में किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता है | टोयोटा फॉर्च्यूनर का कंपटीशन MG GLOSTER, Jeep MERIDIAN जैसे शानदार एसयूवी गाड़ियों के साथ चल रहा है | अब देखना यह है कि आने वाले समय में टोयोटा फॉर्च्यूनर द्वारा कितना सेल किया जाता है |

VOLKSWAGEN TAIGUN 1.5 GT PLUS SPORT REVIEW, ग्रैंड विटारा और क्रेटा का बैंड बजाने आ रहा है

किया द्वारा एक और शानदार इलेक्ट्रिक कार लांच होने को तैयार है, KIA EV3 SUV जानिए पूरा डिटेल

KIA सेलटोस को टक्कर देने आ गया MAHINDRA XUV 3XO

Leave a Reply