Tata Nexon 2024: टाटा का यह कार आ रहा है Creta और Brezza का वाट लगाने

Tata Nexon: टाटा की तरफ से जो भी गाड़ियां मार्केट में लॉन्च किया जाता है उन सभी का ग्राहकों के बीच में एक अपना ही टशन होता है | इसलिए कुछ वर्षों में टाटा ने जिस तरह का हैचबैक और एसयूवी मॉडल के गाड़ियों को लांच किया है उन सभी ने भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया | टाटा नेक्सों भी एक ऐसी SUV मॉडल कार है जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है | इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों में लॉन्च किया गया है | इसके साथ-साथ इसको ऑटोमेटिक मोड में भी लॉन्च किया गया है |

8 से 15 लाख के बीच में मिलने वाले इस एसयूवी को उन सभी आधुनिक तकनीक एवं फीचर के साथ लेस किया गया है, जो आजकल के लोगों को इसकी कीमत पर चाहिए | इस लेख में आपको हम TATA Nexon के बारे में बताने वाले है | जिस जान कर आपक इस कार को लेने में किसी भी प्रकार के संकोच नहीं करेंगे |

Tata Nexon Features

टाटा नेक्सों का फीचर्स की बात करें इसमें आपको लाजवाब फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आधुनिक तकनीक से बनाया गया है | इसमें आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट, ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, 9 स्पीकर और ऑटोमेटिक AC दिया गया है |

NISSAN X TRAIL: स्कार्पियो का वाट लगाने आ रहा हिया निसान का यह दमदार SUV

जल्दी लाए अपने घर TATA PUNCH EV, मिडिल क्लास वालो का पहला इलेक्ट्रिक कार

TATA PUNCH EV VS TATA PUNCH OIL, जानिए इन दोनों कार में क्या अंतर और समानता है

Tata Nexon Price

टाटा नेक्सों के इस कर को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में लॉन्च किया गया है | पेट्रोल इंजन की कीमत भारतीय मार्केट में ₹800000 से लेकर 16 लाख रुपए तक के बीच में होता है | वहीं डीजल इंजन की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होता है | इस कार का मुकाबला 10 से 20 लाख के बीच में मिलने वाले अन्य कंपनियों के कारों से होगा | जिसमें मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सेलटोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा इत्यादि जैसी गाड़ियाँ शामिल है |

Tata Nexon Engine

टाटा नेक्सन की इस एसयूवी में आपको दमदार इंजन के साथ साथ अत्यधिक सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है | इसके इंजन में आपको निम्नलिखित सुविधा मिलेगी:-

  • इसमें आपको 1199 cc – 1497 cc का इंजन दिया गया है |
  • यह इंजन 113.31 – 118.27 bhp का पॉवर और 260 Nm – 170 Nm का टर्क उत्पन करता है |
  • सिक्स स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6 स्पीड ऑटोमेटिक, 7  स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसी सुविधाएं दी गई है |

Tata Nexon Review & डिजाईन

अब बात करते हैं आपको यह गाड़ी क्यों लेनी चाहिए लेनी चाहिए, आपको बता दूंगा यूजर्स द्वारा इस गाड़ी को पांच में से 4.5 का रेटिंग मिला है | जो किसी भी कर के लिए शानदार बताया जाता है | इस कर को 5 सीटर कर बनाया गया है, इसका इंटीरियर डिजाइनिंग काफी शानदार है | इसमें आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं को देखकर मार्केट में बवाल मचाया हुआ है |

Leave a Reply