Renault Triber 2024: यदि आपकी फैमिली बड़ी है और आप एक बड़ी गाड़ी खरीदना चाहते हैं वह भी कम बजट में, तो इस लेख को अच्छे से पढ़ें | हम इस देश में आपको 7 सीटर गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जसकी कमत सिर्फ 6 लाख रूपए है | इसके दमदार इंजन एवं लाजवाब डिजाइन को देखकर आप इस गाड़ी को खरीदने के लिए सोचने लगेंगे | इस गाड़ी का नाम है Renault Triber | जो भारत देश में फिलहाल का भी धूम मचा रहा है | लोगों का कहना है इस गाड़ी को सुरक्षा के एवं कंपैटिबिलिटी के मामले में शानदार रेटिंग प्राप्त है | तो आईए जानते हैं Renault Triber से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां |
Renault Triber 2024 इंजन
इस गाड़ी में आपको 999 सीसी का इंजन मिलेगा | जो 6250rpm पर 71.01bhp का पॉवर और 3500rpm पर 96Nm का टर्क बनाता है | गाड़ी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक एवं 44 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है | क्या गाड़ी आपको 15 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देगी | यह गाड़ी पूर्ण रूप से पेट्रोल इंजन होगा | इसमें मिलने वाला इंजन तीन सिलेंडर का होगा | सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाए तो इसमें चार एयरबैग भी दिया गया |
Renault Triber 2024 में मिलने वाला फीचर
इस गाड़ी में आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट किया गया है | इसके अलावा एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, 4 एयर बैग जिसमें ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और साइड एयरबैग शामिल है | एलईडी टर्न इंडिकेटर, प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसी सुविधा भी दिया गया है | इस गाड़ी में आपको टेकोमीटर, ग्लोबल कंपार्टमेंट, डुएल टोन एडजेस्टेबल हेडलाइट, व्हील कवर दिया गया है |
TATA NEXON 2024: टाटा का यह कार आ रहा है CRETA और BREZZA का वाट लगाने
जल्दी लाए अपने घर TATA PUNCH EV, मिडिल क्लास वालो का पहला इलेक्ट्रिक कार
TATA PUNCH EV VS TATA PUNCH OIL, जानिए इन दोनों कार में क्या अंतर और समानता है
Renault Triber 2024 का कीमत
अब बात करते हैं इस गाड़ी की प्राइस कितनी है? तो मैं आपको बता दूं इस गाड़ी की कीमत भारत देश में 6 लाख से लेकर 9 लाख रुपए तक रखा गया है | यदि आप इस गाड़ी के टॉप मॉडल को लेते हैं तो आपको ₹9 लाख तक लगेगा | यह 7 सीटर गाड़ी होगी, इसकी प्राइस को जानकर आपको यह अंदाजा लगता होगा की यह एक बड़ी गाड़ी है | जिसमें आपको बहुत ही कम प्राइस में अंत्य आधुनिक एवं शानदार फीचर दिए गए है |