New Honda SP 160: शानदार माइलेज और फीचर्स मिलता है होंडा के इस बाइक में

New Honda SP 160: अभी के समय में हर कोई न्यू वर्जन मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं | इसका मुख्य कारण यह है क्योंकि लोग नई-नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं | जो लोग बाइक पर चढ़ना पसंद करते हैं उन सभी को पता होगा की होंडा कितनी बड़ी बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है | होंडा के द्वारा जो भी गाडियां लांच की जाती है वह मार्केट में शानदार परफॉर्मेंस करती है | इसका मुख्य कारण है होंडा के गाड़ियों की माइलेज एवं इनका बजट फ्रेंडली प्राइस |

इस लेख में हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको इन सभी तरह के फीचर्स मिलेंगे | इस बाइक का नाम है New Honda SP 160 |हम आपको New Honda SP 160 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी का वर्णन देने वाले हैं जैसे New Honda SP 160 इंजन, New Honda SP 160 का फीचर्स, New Honda SP 160 का price, New Honda SP 160 का माइलेज |

New Honda SP 160 का फीचर्स

इस बाइक में आपको निम्नलिखित फीचर्स मिलते हैं जैसे

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
  • डिजिटल स्पीडोमीटर, 
  • ऑडोमीटर और ट्रिपमीटर, 
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 
  • फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, 
  • ट्यूबलेस टायर

इन सभी के अलावा आपको पैसेंजर फुटरेस्ट, गैर पोजीशन इंडिकेटर, इंजन किल विच जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं | 

Hero Xoom 160 Scooter Hindi Price माइलेज, इंजन और फीचर्स

Kawasaki Z125: सिर्फ 1.4 लाख रुपया में मिलेगा कवाश्की का यह शानदार बाइक

New Honda SP 160 इंजन

इस बाइक में 162 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है |  इसमें दिया गया इंजन 5500  आरपीएम पर 14.58 Nm का टर्क उत्पन्न करता है वही 7500 rpm पर 13.46 Ps का पावर भी जनरेट करता है | इस बाइक में पांच स्पीड मैनुअल गैर दिया गया है | इसके अलावा आप इस बाइक को किक एवं self स्विच से स्टार्ट करने का वकल्प दिया गया है | इसके अलावा इसमें सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है जो की सुरक्षा की दृष्टिकोण से बहुत ही सही है |

ऐसा कि मैं आपको पहले ही कहा होंडा का बाइक माइलेज के लिए भी अच्छी मानी जाती है | तो New Honda SP 160 का माइलेज  65 किलोमीटर प्रति लीटर है | यदि आप कामकाजी लोग हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बाइक मानी जाती है | इस बाइक में आपको 12 लीटर तक का फ्यूल टैंक दिया गया है | जिसे एक बार फुल करने के बाद आप लंबा राइड कर सकते हैं |

New Honda SP 160 Price

जैसा कि  हमने आपको पहले ही कहा  होंडा कंपनी के बाइक की कीमत काफी बजट फ्रेंडली होती है | भारतीय बाजार में इस बाइक को ₹120000 एक्स शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है | यदि आपको इस बाइक का सही प्राइस जानी है तो आपको अपने शहर के हिसाब से कीमत सर्च करनी होगी | क्योंकि हर शहर में कुछ टैक्स और ट्रैवल कॉस्ट जोड़ के में की कीमत रखी जाती है |

यदि आपको बाइक की कीमत जाने में तकलीफ होती है तो अपने आसपास के शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं | या नहीं तो आप घर बैठे बाइक की कीमत पता कर सकते हैं इसके लिए आपको इंटरनेट पर जाकर सर्च करनी होगी |

तो इस लेख में हमने New Honda SP 160 से संबंधित सभी जानकारी के बारे में विस्तार से जाना है | दोस्तों होंडा अपने बाइक को नए फीचर्स के साथ अपग्रेड करते रहते हैं | ऐसे में आपको जो भी बाइक खरीदना हो तो उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले | आप चाहे तो इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ डाउन पेमेंट करने होंगे और बाकी पैसों का इंस्टॉलमेंट बनाना होगा |

Leave a Reply