Maruti WagonR 2024: सिर्फ 51000 डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ले जाये, मारुती के हैचबैक WagonR

यदि आप कम बजट में मारुति सुजुकी का कार लेना चाहते हैं | तो आपको Maruti WagonR को लेना चाहिए | क्योंकि इसका प्राइस बहुत ही काम है एवं इतने प्राइस में आपको अत्यधिक टेक्नोलॉजी वाला फीचर्स मिल जाते हैं | हम सभी जानते हैं मारुति सुजुकी भारत के सबसे बड़ा कार सेलिंग कंपनियों में से एक है | इसका मुख्य कारण है यह जो भी व्हीकल को लांच करता है वह बजट फ्रेंडली होता है | इस लेख में हम आपको Maruti WagonR से जुड़ी सभी जानकारी का वर्णन देने वाले हैं |

Maruti WagonR Features

इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, alloy व्हीकल, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, पैसेंजर और जैसे फीचर्स मिलेंगे | इसके अलावा टेकोमीटर, ग्लोव कंपार्टमेंट, एडजेस्टेबल हेडलाइट जैसे फीचर्स भी दिया गया है | इस गाड़ी में हाई क्वालिटी फैब्रिक मैटेरियल का इस्तेमाल करके इसको लग्जरी एवं आरामदायक बनाया गया है |

मारुति स्विफ्ट ने पार किया 30 लाख सेल का अनोखा रिकॉर्ड

महिंद्रा XUV700 का 2 लाख यूनिट प्रोडक्शन हो चूका है, जानिए पूरी जानकरी डिटेल में

MARUTI EECO 2024: मारुती के इस 7 सीटर की गाड़ी की हुई है जबरदस्त एंट्री

Wagon R Engine

यह कर पूर्ण रूप से पेट्रोल इंजन में होगा जिसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है | यह इंजन 6000 आरपीएम पर 88.50 का हॉर्स पावर जनरेट करता है एवं 4400 आरपीएम पर 113NM का टर्क उत्पन्न करता है |  इस कार को पांच लोगों को बैठने के लिए 5 सीटर कार बनाया गया है | इस कर में 32 लीटर का फ्यूल टैंक एवं 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है |

Wagon R Car Price | टॉप मॉडल वैगनआर कार Price

यदि आप इस कर को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 540000 रूपए की कीमत से शुरू होता है और इसका टॉप मॉडल 680000 रुपए में मिलता है | यदि आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप इसको 51000 डाउन पेमेंट के साथ भी खरीद सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको किसी फाइनेंसर से संपर्क करना होगा | जो आपके बाकी के पैसों का EMI बना सके |

दोस्तों इस लेख में हमने मारुति सुजुकी द्वारा पेश किए गए बहुत ही पॉपुलर कार वेगनर के बारे में जाना | मारुति सुजुकी द्वारा लांच किए गए हैचबैक मॉडल के गाड़ियों में वेगनर बहुत ही पॉपुलर है, इसके नए मॉडल को लोगों ने खूब पसंद किया है क्योंकि इसमें एवं इसका लुक भी बहुत ही शानदार है |  मुझे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Q.1 वैगनआर 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?

Ans: वैगनआर 1 लीटर में 24 किमी प्रति लीटर चलती है |

Q.2 कौन सा वैगन आर मॉडल सबसे अच्छा है?

Ans: जेडएक्सआई प्लस एटी ड्यूल टोन |

Q.3 सबसे सस्ती वैगनआर कौन सी है?

Ans: मारुति वैगन आर एलएक्सआई जिसका कीमत 5.54 लाख रूपए है |

Q.4 वैगन आर की डाउन पेमेंट कितनी है?

Ans: 51 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक, डाउन पेमेंट कार के model पर निर्भर करता है |

Q.5 वैगनआर कितने प्रकार की होती है?

Ans: वैगनआर का कुल 11 वेरिएंट मार्किट में उपलब्ध है |

Leave a Reply