Honda WR-V: दमदार माइलेज के साथ मिलेगा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ़ जैसी फीचर्स

Honda WR-V भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है | जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, इसका अत्याधुनिक डिजाइन और प्राइस को देखकर लोगों द्वारा इस एसयूवी का बुकिंग शुरू हो चुका है | पेट्रोल इंजन के साथ एसयूवी  को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया | इस लेख में हम जानेंगे  Honda WR-V का कीमत कितना है? Honda WR-V का फीचर्स क्या है ?  Honda WR-V दिए गये इंजन कैसा होगा | आईए जानते हैं Honda WR-V  के बारे में कुछ और जानकारियां | 

Honda WR-V Engine

Honda WR-V को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है | जिसमें 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन मौजूद है | यदि आप पेट्रोल इंजन लेते हैं तो यह इंजन आपको 90 हॉर्सपावर की पावर और 110Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है | वहीं डीजल इंजन 100 हॉर्स पावर की पावर और 200nm का टॉर्क उत्पन्न करता है | दोनों इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है | इस दोनों इंजन में मिलने वाले हॉर्स पावर और टॉर्च के मदद से इस एसयूवी का स्पीड बेहतर बनता है |

राजाओं वाला फीलिंग देता है टयोटा का यह दमदार SUV, TOYOTA FORTUNER 2024

KIA सेलटोस को टक्कर देने आ गया MAHINDRA XUV 3XO

Honda WR-V Price

भारतीय बाजार में Honda WR-V को ₹1300000 (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया गया है | आप इस इस गाड़ी को EMI पर भी ले सकते हैं | इस गाड़ी की कीमत को देखते हुए लग रहा है यह 15 से 20 लाख रुपए के बीच में मिलने वाले एसयूवी को टक्कर देगी |

Honda WR-V माइलेज

यदि आप Honda WR-V का पेट्रोल इंजन लेते हैं या आपको 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देगी, वही बात करें डीजल इंजन की तो आप इस इंजन को पा कर  23.8 किलोमीटर प्रति मीटर के हिसाब से माइलेज प्राप्त कर सकते हैं |

Honda WR-V Features

Honda WR-V में आपको निम्नलिखित Features मिलेंगे:-

  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम अर्थात एब्स 
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन 
  • ड्यूल एयरबैग 
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल 
  • सनरूफ 
  • क्रूज कंट्रोल 
  • टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट

अब बात करते हैं आपको इस एसयूवी को क्यों लेना चाहिए? तो मैं आपको बता दूं इस एसयूवी को खरीदने का मुख्य कारण है की इसे होंडा कंपनी द्वारा बनाया गया है | होंडा द्वारा जो भी गाड़ियों को लांच किया जाता है वह मार्केट में कुछ ही दिनों में छा जाते हैं | इसके इंटीरियर डिजाइनिंग और मिलने वाले फीचर्स को देखकर लग रहा है कि कुछ ही दिनों में या मार्केट में छा जाएंगे | बहुत से ऐसे suv है जो आपको कितने पैसे में इससे कम फीचर्स देते हैं उन सभी गाड़ियों को यह खूब टक्कर देगी |

तो इस आर्टिकल में हमने होंडा द्वारा लांच किए गए शानदार एसयूवी इस लेख में हम जानेंगे Honda WR-V के बारे में जाना है | इस एसयूवी कर से जुड़े जितनी भी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं उन सभी का वर्णन हमने इस लेख में कर दिया है |  मुझे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं |

Leave a Reply