Best Bike Under 1.5 Lakh In India 2024: आप यदि आप डेढ़ लाख रुपए तक में बाइक खरीदना चाहते हैं | तो इस लेख में हम आपको 2 ऐसी बाइक बताएंगे का कीमत डेढ़ लाख रुपए के भीतर है एवं इन सभी बैंकों के अन्य वेरिएंट्स भी मार्केट में उपलब्ध है | सबसे अच्छी बात है टॉप मॉडल भी 1.5 लख रुपए तक में मिल जाते हैं | अभी के समय में बिना बाइक के गुजारा करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि छोटे से लेकर बड़े काम तक लोग बाइक के इस्तेमाल से करते हैं | लोगों को बाइक खरीदने के अलावा अच्छी बाइक खरीदने की ज्यादा दिलचस्पी होती है | वह इसलिए क्योंकि एक अच्छी बाइक काफी टिकाऊ एवं सुरक्षित मानी जाती है | क्योंकि उसमें एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी फैसिलिटी एवं अन्य डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है |
Best Bike Under 1.5 Lakh In India 2024
डेढ़ लाख तक कि मुझे मिलने वाली दो सबसे शानदार बाइक निम्नलिखित है:-
- Bajaj Pulsar 150
- Bajaj Pulsar NS125
5 BEST BIKE UNDER 1 LAKH IN INDIA FOR STUDENTS 2024
SUZUKI V-STROM 800DE PRICE IN HINDI
TVS SPORT 2024: जानिये टीवीएस स्पोर्ट बाइक 2024 की कीमत क्या है?
Bajaj Pulsar 150
- Engine- बजाज पल्सर150 में आपको 149cc का दमदार इंजन मिलता है, यह इंजन 13.8bhp का पॉवर एवं 13.25Nm का टर्क उत्पन्न करता है | जिसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक एवं 5 मैन्युअल स्पीड गियर दिया गया है | यह bike आपको 47 kmpl का माईलेज देती है |
- Features- इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलाइट बल्ब, LED ब्रेक लाइट, पास लाइट जैसे फीचर्स दी गई है | इसके अलावा इस बाइक को 3 वेरिएंट्स एवं 7 रंगों में लॉन्च किया गया है |
- Price- जैसा कि आपने देखा इस बाइक को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है | इसलिए तीनो की कीमत में थोड़ा बहुत अंतर है जिसका कीमत इस प्रकार होगा Pulsar 150 Single Disc – Bluetooth की कीमत ₹ 1,44,507, Pulsar 150 Single Disc की कीमत ₹ 1,46,450, Pulsar 150 Twin Disc की कीमत ₹ 1,52,549 |
Bajaj Pulsar NS125
- Engine- Bajaj Pulsar NS125 में आपको 109cc का दमदार इंजन मिलता है, यह इंजन 8.7bhp का पॉवर एवं 9.3Nm का टर्क उत्पन्न करता है | जिसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक एवं 4 मैन्युअल स्पीड गियर दिया गया है | यह bike आपको 60 kmpl के हिसाब से माईलेज देती है |
- Features- इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिपमीटर, हैलोजन हेडलाइट बल्ब, हैलोजन ब्रेक लाइट, पास लाइट जैसे फीचर्स दी गई है | इसके अलावा बाइक को 2 वेरिएंट्स एवं 4 रंगों में लॉन्च किया गया है |
- Price- जैसा कि आपने देखा इस बाइक को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है | इसलिए इन दोनों की कीमत में थोड़ा बहुत अंतर है जिसका कीमत इस प्रकार होगा Pulsar NS125 Standard की कीमत ₹ 1,38,911 और Pulsar NS125 Bluetooth की कीमत ₹ 1,40,081 |
दो तो इस लेख में हमने बजाज कंपनी के दो ऐसी बाइक के बारे में जाना है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं | जब से किया तो मॉडल मार्केट में आया है इन्होंने यामाहा FZ, Honda Unicorn, हीरो एक्सट्रीम जैसे कई शानदार बाइक को टक्कर दिया है | इसका मुख्य कारण है इसका प्राइस, इतने कम कीमत में इतनी ज्यादा फैसिलिटी बहुत ही कम बाइक में देखने को मिलता है | मुझे उम्मीद है आपको यह लेकर अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी लाइक कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |