राइडरों का सच्चा दोस्त बन गया है Bajaj Pulsar NS400, जानिए क्या है कीमत और Features

बजाज पल्सर एक बार फिर से अपने नए मॉडल Bajaj Pulsar NS400 के रूप में छा रहे हैं | इस बाइक के आते हैं लोगों में इस बाइक के प्रति दीवानापन छाया हुआ है | लोगों को लग रहा है यह बाइक जितने भी बड़े कंपनियों की बाइक है उन सभी को टक्कर देगी | 373.27cc के इस बाइक को लोग कह रहे है की यह बजाज की सबसे बड़ी बाइक है | इस बाइक को लोगो द्वारा अच्छा रिव्यु मिला है |

इस लेख में हम Bajaj Pulsar NS400 से जुडी सभी जानकारी का वर्णन करने वाले है | जैसे Bajaj Pulsar NS400 Features, Bajaj Pulsar NS400 Price, Bajaj Pulsar NS400 Engine, इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे आपको यह बात क्यों खरीदना चाहिए |

Bajaj Pulsar NS400 Feautres

बजाज पल्सर के इस बाइक को आधुनिक तकनीक एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है | इस बाइक को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ बनाया गया है | हम सभी जानते हैं आजकल नवयुवक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले बाइक को ज्यादा पसंद करते हैं | ताकि वह बाइक चलाते समय कॉल और एसएमएस को प्राप्त कर सके | इसके अलावा इसमें आपको ट्रेक्शन कंट्रोल और राइड बाय थ्रोटल जैसे फीचर्स मिलेंगे |

शानदार माइलेज के साथ BAJAJ PULSAR RS200 मचाएगा धूम, कीमत जानकार हैरान हो जाओगे

मारुती का यह कार आपको दीवाना बनाएगी, जानिए MARUTI FRONX से जुडी जानकारी

लाजवाब लुक और शानदार फीचर वाली KTM 390 DUKE ने मार्केट में मचाया भूचाल

Bajaj Pulsar NS400 Engine

इस बाइक में 373.1cc का सिंगल सिलेंडर कूल्ड इंजन दिया गया है | जो 39bhp पावर के पावर के साथ 35Nm का टर्क produce करता है | इससे हम यह कह सकते हैं कि इस बाइक को काफी मजबूत बनाया गया है जो कुछ ही सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेगी | राइडर के लिए यह एक बहुत ही मजबूत एवं पसंदीदा बाइक बन रही है | इस बाइक का वजन 173 किलोग्राम है और इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है | इस गाड़ी की अधिकतम स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटा है | इसके अलावा  आपको यह बाइक 6 गियर बॉक्स के साथ मिलेंगे |

Bajaj Pulsar NS400

Bajaj Pulsar NS400 Price

हम लोग जानते हैं इस बाइक को बजाज पल्सर का सबसे बड़ा बाइक माना जाता है | इसमें अत्यधिक आधुनिक टेक्नोलॉजी और सुविधाएं दी गई है | इसलिए इस बाइक की कीमत बाकी बैकों की तुलना में थोड़ी ज्यादा | यह बाइक 2,21,064 रूपए  के साथ मार्केट में उपलब्ध है | बाकी शहरों में थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है | इस बाइक की कीमत को देखते हुए लग रहा है कि यह बाइक दो से ढाई लाख रुपए के बीच में मिलने वाले बाइकों को टक्कर देगी |

Bajaj Pulsar NS400 में क्या अलग होगा

अब बात करते हैं इस बाइक को आपको क्यों खरीदना चाहिए | जैसा कि हमने पहले बताया कि यह बजाज पल्सर द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी बाइक है इसलिए इस बाइक में आपको वह सभी सुविधाएं मिलेगी जो बड़े ब्रांड की बाइक में ज्यादा कीमत पर मिल रहे होंगे | पहला कारण तो इसका कीमत है और दूसरा इसमें मिलने वाली फीचर्स | इस बाइक को मार्केट में पांच में से 4.4 का रेटिंग मिला है | इससे हम यह कह सकते हैं इस बाइक को खरीदने में किसी भी तरह का  दुविधा नहीं होनी चाहिए |

तो दोस्तों इस ब्लॉग में हमने जाना बजाज पल्सर एनएस 400 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी | हम सभी को पता है पल्सर की गाड़ियों को लोग कितना ज्यादा पसंद करते हैं | क्योंकि बजाज बहुत कम प्राइस में अच्छा फीचर्स वाला बाइक लोगों को देती है | हमें उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Leave a Reply