Anjali Chauhan Biography | Youtuber अंजलि चौहान का जीवन परीचय

Anjali Chauhan Biography: अंजलि चौहान सोशल मीडिया की एक जानी-मानी चेहरा बन चुकी है | उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजलि ने टिकटोक पर वीडियो बनाकर अपना पहचान बनाया है | अभी के समय में अंजलि चौहान किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है | जो लोग शॉर्ट्स वीडियो एवं रिल देखना पसंद करते हैं उन सभी को अंजलि के बारे में अवश्य पता होगा | एक समय था जब अंजलि छोटे-मोटे मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर के वीडियो बनाया करती थी | लेकिन उनके एक्सप्रेशन इतने अच्छे थे कि लोग उन्हें काफी ज्यादा फॉलो करने लगे | लोग उनकी तुलना माधुरी दीक्षित करने लगी क्योंकि उनका शैली एवं अभिनय माधुरी दीक्षित से मिलता जुलता है | 

उन्होंने एक वीडियो में साफ कर दिया था उन्होंने डांस कहीं से भी नहीं सीखी है | वह माधुरी दीक्षित जी को फॉलो करके डांस एवं अभिनय करना सीखी है | उन्हीं को अपना रोल मॉडल मानती है और उनको देखकर जो भी वह सोशल मीडिया पर करती है | वह सभी आप लोगों के सामने है | आज के इस आर्टिकल में हम आपको फेमस युटुबर एवं सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि चौहान के जीवन के बारे मन जानने वाले है |

Anjali Chauhan Biography | कौन है अंजलि चौहान ?

अंजलि चौहान का जन्म साल 2001 में उत्तर प्रदेश के जिला महाराजगंज में हुआ है | उनके पिता का नाम सिद्धांत चौहान एवं माता का नाम मनीष चौहान है | उनके दो बहन और 3 भाई है | अंजलि इनमें सबसे छोटी है, अंजलि ने अपनी पढ़ाई गवर्नमेंट स्कूल से पूरा की है | उन्होंने ग्रेजुएशन भी अपने शहर के गवर्नमेंट कॉलेज से ही पूरा की है | बचपन से ही अंजलि को डांस करने का शौक था | उनके रिश्तेदार और दोस्तो ने अंजलि का डांस देखकर उन्हें Tik Tok पर अपना वीडियो डालने को कहा | इसके बाद वह टिकटोक पर अपना अकाउंट बना ली और उसे पर वीडियो डालना शुरू कर दिया |

Anjali Chauhan Biography

वीडियो डालते ही लोग काफी फॉलो करने लगे, टिकटोक के अलावा वह Likee पर भी अपना वीडियो डालना शुरू कर दिया | वहां भी उन्हें काफी अच्छा फॉलोअर्स प्राप्त हुआ | लेकिन कुछ दिनों बाद टिकटोक और Likee जैसे एप्लीकेशन को भारत में बैन कर दिया गया | इसके बाद अंजलि यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो डालने लगी | वहां भी उन्हें काफी ज्यादा फॉलोअर्स मिले | इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं | youtube पर उनके 1.39 मिलियनस फॉलोअर्स है |

इससे आप सोच सकते हैं वह कितनी ज्यादा पॉपुलर है | हालांकि शुरुआत में उनके घर वाले इस तरह का काम करने के लिए उन्हें रोक रहे थे | लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनके माता-पिता को उनका काम समझ में आ गया और वह भी उन्हें सपोर्ट करने लगे | 

Barkha Bisht Biography In Hindi: कैसे टुटा बरखा और इंद्रनील के 13 साल का रिश्ता

Aanvi Kamdar Biography In Hindi: सिर्फ 27 के उम्र में इस दुनिया को छोड़ गई अन्वी कामदार

Tisha Kumar Biography In Hindi: बेवफा सनम के अभिनेता कृष्ण कुमार की बेटी Tisha से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Anjali Chauhan का कमाई 

जैसा कि आप लोग जानते हैं अंजलि चौहान का काफी ज्यादा सोशल मीडिया को फॉलोअर्स है | इसलिए उनका समय भी वहीं से होता है | इसके लिए वह ब्रांड प्रमोशन, सोशल मीडिया प्रमोशन जैसे कार्य करते हैं | जिससे उन्हें लाखों रुपए महीने का कमाई होता है | हालांकि अंजलि चौहान ने अपने कमाई के बारे में कुछ भी नहीं बताया है | लेकिन जिस तरह का उनका पापुलैरिटी है एवं उन्हें इस तरह का  ब्रांड प्रमोशन करने के लिए मिलता है उसे हिसाब से लग रहा है उन्हें लाख रुपए कमाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होता होगा |

अभी के समय में अंजलि काफी सारे म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं | इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं | वहां से भी उनकी कमाई अच्छी खासी हो जाती है |

तो इस लेख में हमने Anjali Chauhan Biography के बारे में जाना है | दोस्तों आज के समय में अंजलि चौहान देश की बेटियों के लिए एक बहुत ही बड़ा प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है | जहां लोग अपनी बेटियों को पढ़ना नहीं चाहते हैं वही अंजलि के माता-पिता ने उन्हें डांस करने के लिए इजाजत दी | आज के समय अंजलि अपने पूरे परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं | इसलिए देश की ऐसी बेटियों को मेरी तरफ से दिल से सलाम है | मुझे उम्मीद है अंजलि चौहान के बारे में पढ़ कर आपको खुशी मिली होगी | आपने हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं

Leave a Reply