किया द्वारा एक और शानदार इलेक्ट्रिक कार लांच होने को तैयार है, KIA EV3 SUV जानिए पूरा डिटेल

साउथ कोरिया कंपनी किया का भारतीय मार्केट में काफी तेजी से अपना बिजनेस बढ़ा रहें है | इस कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में कहीं ऐसे SUV गाड़ियों को लॉन्च किया गया जिसे भारतीय लोगों ने काफी पसंद किया है | अब यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की मार्केट में भी अपना पहचान बनाने जा रही है | हाल ही में इन्होंने 500 किलोमीटर की रेंज वाली KIA EV3 SUV को लांच करने जा रही है | इस एसयूवी को भारतीय मार्केट में सबसे बेहतरीन कॉन्पैक्ट एसयूवी में से माना जा रहा है |

KIA EV3 SUV का फीचर्स

KIA EV3 SUV फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको निम्नलिखित फीचर से देखने को मिलेंगे:- 

  • टच स्क्रीन  इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • एप्पल कारप्ले
  • एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी
  • नेविगेशन एंटरटेनमेंट 
  • फोन कॉल या एसएमएस अलर्ट
  • 12.3 इंच का  डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 12 इंच का हेड अप डिस्प्ले

KIA EV3 SUV का डिजाईन

KIA EV3 SUV

इन सभी के अलावा इसकी इंटीरियर डिजाइनिंग पर भी काफी अच्छा काम किया गया है | इस एसयूवी के मॉडल को देखकर लग रहा है कि इसमें अत्यधिक चीजों का इस्तेमाल करके डिजाइन किया गया है | इस एसयूवी को 5 सीटर एसयूवी बनाया गया है | सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें रिवर्स पार्किंग एसिस्ट सुविधा दी गई है |

JUPITAR का वाट लगाने आ गया HONDA ACTIVA 125, कीमत और फीचर जनकर हैरान हो जाओगे

राइडरों का सच्चा दोस्त बन गया है BAJAJ PULSAR NS400, जानिए क्या है कीमत और FEATURES

HERO TVS समेत कई गाडियों को टक्कर देती है यह बजाज की BIKE BAJAJ PULSAR 125

KIA EV3 SUV कब लांच होगा

भारत के बाजार में इस एसयूवी को साल 2025 तक लांच किया जा सकता है | अपने द्वारा जो जानकारी दी गई है उसे हिसाब से इस suv का प्राइस 30 लाख रूपय तक हो सकता है | यह एक्स शोरूम प्राइस है | इसके प्राइस को देखते हुए लग रहा है यह कई सारे बड़े-बड़े इलेक्ट्रॉनिक SUV कंपटीशन देगी, जिसमें हुंडई क्रेटा ईवी,  MG ZS EV, Maruti eVX जैसी गाड़ियां शामिल है |

KIA EV3 SUV का बैटरी

एसयूवी में दो प्रकार के बैटरी को इस्तेमाल किया गया है | जिसमें पहले बैटरी 58.3Kwh की होगी और दूसरी बेटी 81.4Kwh की होगी | कंपनी का दावा है यह एसयूवी 500 किलोमीटर तक करेंगे देने वाली है | यदि आप इस गाड़ी के लिए तत्पर हैं आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा | क्योंकि इस गाड़ी को फिलहाल भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है | 2025 में इस गाड़ी को लांच कर दिया जाएगा | किया कंपनी के गाड़ियों का इंतजार सभी को रहता है क्योंकि यह अपने गाड़ियों को अत्याधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च करते हैं | अब देखना यह है इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के मार्केट में यह SUV किस प्रकार का प्रदर्शन करती है |

तो आप सभी को इस लेख को पढ़ने के बाद खुशी मिली होगी, क्योंकि हमने इस कार से जुड़ी जितने भी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं उन सभी का उल्लेख हमने कर दिया है | आने वाले कुछ सालों में ही इलेक्ट्रिक वाहनों  द्वारा मार्केट को  कैप्चर कर लिया जाएगा | क्योंकि भारत के अलावा अन्य देश प्रदूषण मुक्त होने का प्रक्रिया में लगे हुए हैं | साल 2025 में इस कार के लॉन्च होते हैं | हम आपको एक और लेकर माध्यम से इस कार के बारे में बता देंगे | मुझे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं |

Leave a Reply