Bajaj Pulsar 125: बजाज भारत के सबसे बड़े बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है | हर साल यह कंपनी रिकॉर्ड बाइक सेल करती है | बजाज की पल्सर काफी सालों से मार्केट में धूम मचा रही है | बजाज की गाड़ियों की सेलिंग रुक गई थी तब पल्सर नहीं किसका नैया पर लगाया था | बजाज पल्सर की बहुत सारी मॉडल मार्केट में उपलब्ध है | जिसमें एक मॉडल Bajaj Pulsar 125 है | यह मिडिल क्लास वालों की पहली पसंद होती है | इसलिए हम आपको बजाज पल्सर 125 से जुड़ी सभी जानकारी का वर्णन करने वाले है |
Bajaj Pulsar 125 Details
बाइक का नाम | Bajaj Pulsar 125 |
प्राइस | Rs. 81,414 से Rs. 94,957 |
इंजन | 124.4 सीसी |
रिव्यु | 4/5 |
माइलेज | 45 किलोमीटर प्रति लीटर |
Bajaj Pulsar 125 Features
बजाज पल्सर 125 स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जिससे आप बाइक चलाते समय कॉल और एसएमएस प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा टेकोमीटर, ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के मदद से speed फ्यूल को चेक कर सकते है | इसके अलावा ब्रेकिंग सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, टेलीस्कोप फ्रंट सस्पेंशन, हैलोजन लाइट जैसे फीचर्स दिए गए है |

Bajaj Pulsar 125 Price
बजाज पल्सर 125 की यह bike 3 variants में उपलब्ध है | जिसमे Bajaj Pulsar 125 Neon Single Seat, Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Single Seat, Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Split Seat है | इस बाइक की कीमत Rs. 81,414 से Rs. 94,957 है | इस बाइक की कीमत को देखते हुए लग रहा है कि यह 1 लाख तक मिलने वाली बाइक को टक्कर दे रही है |
लाजवाब लुक और शानदार फीचर वाली KTM 390 DUKE ने मार्केट में मचाया भूचाल
मारुती का यह कार आपको दीवाना बनाएगी, जानिए MARUTI FRONX से जुडी जानकारी
Bajaj Pulsar 125 Engine
बजाज पल्सर 125 के इंजन की बात करें तो इसमें 124.4 सीसी का इंजन दिया गया है | जिससे 11.8PS पावर और 10.8NM का टर्क उत्पन्न होता है | इस गाड़ी में दिया गया इंजन सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन होगा | इस बाइक में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो आपकी बाइक राइड को लंबा कर सकता है | यदि आप नॉर्मल स्पीड में इस बाइक को चलते हैं तो आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देगी |
Bajaj Pulsar 125 क्यों खरीदना चाहिए
अब बात करते हैं हमें यह बाइक क्यों खरीदना चाहिए | इसक bike को खरीदने का मुख्य कारन है इसकी कीमत क्योकि इतने कम कीमत में सिर्फ यही बाइक जो इतना ज्यादा फैसिलिटी देती है | इस बाइक को वैसे लोगों के लिए बनाया गया है जिनकी सैलरी एवं आमदनी कम है और वह एक अच्छा बाइक पर चढ़ने का शौक रखते हैं | बच्चे लोगों के लिए यहां बाइक बहुत ही शानदार माना जाता है |
दोस्तों इस बाइक के आते ही इन्होंने बहुत सारे टॉप सेलिंग बाइक को टक्कर देना शुरू कर दिया | हीरो की ग्लैमर, होंडा की साइन, हीरो की स्प्लेंडर सिंपल कंपनियों की बैकों को इन्होंने तक कर दिया है | आप जब कभी भी मार्केट में घूमते होंगे तो हर 10 में से एक लोगों के पास यह बाइक होगा | इस ब्लॉग में हमने आपको बजाज पल्सर 125 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी का वर्णन कर दिया है | यदि आपको इस तरह का कंटेंट पढ़ना अच्छा लगता है तो हमारे इस ब्लॉग follow करें | मुझे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |