Sreelekha Mitra Biography In Hindi: श्रीलेखा ने निर्देशक रंजित पर लगये गंभीर आरोप

Sreelekha Mitra Biography In Hindi: इस लेख में हम श्रीलेखा मित्रा के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानने वाले हैं | जिन लोगों को श्रीलेखा मित्रा के बारे में नहीं पता है उन्हें मैं बता दूं श्रीलेखा एक बंगाली सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री है | इन्होंने कई सारे बंगाली फिल्मों में काम किया है | इसके लिए उन्हें कई सारे फिल्म पुरस्कार भी मिले हैं | श्रीलेखा मित्रा का जीवन बंगाल में ही गुजारा है |

उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑक्सिलियम कॉन्वेंट स्कूल से पास किया | स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद इन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन करने गई, लेकिन इस दौरान उनकी नौकरी ताज होटल में लग गई इसके बाद उन्होंने वह पढ़ाई छोड़ दिया | उनके जीवन से जुड़े और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसलिए को पूर्ण रूप से पढ़ें | हम आपको उनके जीवन से जुड़े जानकारी उन सभी का वर्णन विस्तार से देने वाले |

फिलहाल सोशल मीडिया पर श्रीलेखा और निदेशक रंजीत के बीच में विवाद छिड़ चूका है | उन्होंने कहा था 2009 में उनके साथ एक फिल्म ऑडिशन के दौरान  निर्देशक रंजीत ने उनके साथ  दुर्व्यवहार किया था | लेकिन निदेशक रंजीत ने इन सभी आरोपी को खंडित करते हुए कहा कि उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था लेकिन वह रोल के लिए फिट नहीं बैठी थी |

Sreelekha Mitra Biography In Hindi

श्रीलेखा मित्रा का जन्म 30 अगस्त 1972 को कोलकाता में हुआ | उनके पिता का नाम संतोष मित्रा है | श्रीलेखा को लोग बंगाली सिनेमा के अभिनेत्री के रूप में जानते हैं | उन्होंने अपने करियर में कई सारे बंगाली फिल्मों में काम किया है | जिसमें होथत बृष्टि, कांततर, अशोरजो प्रोदीप, स्वदे अहलादे, चौकाथ और रेनबो जैसे फिल्म शामिल है | फिल्मों में आने से पहले वह कोलकाता के ताज होटल में काम करती थी |

होटल में काम करने के दौरान ही उनकी मुलाकात समरेश मजूमदार से हुआ | उन्होंने ही उनको एक टेलीफिल्म का ऑडिशन में शामिल होने के लिए सलाह दी | श्रीलेखा बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी, इस मौके को पाकर उन्हें लगा कि वह अपने सपने को पूरा कर पाएगी | श्रीलेखा ने सिलादित्य सान्याल से शादी की थी | उन्होंने साल 2003 में उनसे शादी की लेकिन यह शादी सिर्फ 10 साल तक की थी | क्योंकि साल 2013 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया | सिलादित्य सान्याल टेली फिल्म के सहायक निदेशक के रूप में काम कर चुके थे | जब श्रीलेखा टीवी सीरियल में काम करती थी तब उनकी मुलाकात उनसे हुई थी |

नाम श्रीलेखा मित्रा
जन्म 30 अगस्त 1972
पिता का नाम संतोष मित्रा
काम अभिनेत्री
पति सिलादित्य सान्याल (2003 से 2013)

Nikhil Kamath Biography In Hindi: क्या रिया को मिल गया नया बॉयफ्रेंड जानिए पूरी सच्चाई ?

Jasmin Walia Biography In Hindi | जैस्मिन वालिया कौन है ?

Sreelekha Mitra Career

जैसा कि हमने आपको पहले ही कहा फिल्मों में आने से पहले श्रीलेखा ताज होटल में काम किया करती थी | इस दौरान उनकी मुलाकात समरेश मजूमदार से हुआ और उन्होंने श्रीलेखा को एक टीवी सीरियल ऑफर किया था | यही से उनके एक्टिंग करियर का शुरुआत हुआ | उसके बाद उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया जैसे श्रृंखला तृष्णा, समाधान, सागरबान्या इत्यादि |

इन्होंने अपने पूरे जीवन काल में कई सारे अवार्ड भी जीते हैं जिसमें बीएफजेए पुरस्कार, आनंदलोक पुरस्कार, ज़ी बांग्ला गौरव सम्मान, बिग बांग्ला मूवी अवॉर्ड शामिल है |

तो इस लेख में हमने Sreelekha Mitra Biography In Hindi के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त किया है | उनके जीवन में और भी बहुत सारे बातें हैं जिसे हमको जानना चाहिए यदि आपको लगता है आपको उनके बारे में कमेंट करके पूछ सकते हैं | श्रीलेखा अपने जीवन में कई सारे विवादों में घिर चुकी है | जिसमें उनका निदेशक रंजीत पर विवादित टिप्पणी करना, इसमें उन्होंने कहा साल 2009 में एक फिल्म के दौरान निदेशक रंजीत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था | 

Leave a Reply