लाजवाब लुक और शानदार फीचर वाली KTM 390 Duke ने मार्केट में मचाया भूचाल

KTM 390 Duke  एक ऐसी बाइक है जिसे हर कोई खरीदना चाहता है | नवयुवकों में इस बाइक का काफी क्रेज है | इस बाइक में मिलने वाले फैसिलिटी को देखते हुए लोग इसके प्राइस को ज्यादा भाव नहीं देते हैं | 399 सीसी इंजन वाले इस बाइक का speed के मामले में कोई जवाब नहीं है | कंपनी दावा करती है कि सिर्फ 5 सेकंड में 100 के स्पीड को छू लेती है |

इस आर्टिकल में हम KTM 390 Duke से जुड़ी सभी जानकारियां का उल्लेख करने वाले है | हम जानेंगे इस बाइक में किस तरह के इंजन और फीचर्स मिलते हैं | इसके अलावा भारत के चार महानगरों में इस बाइक की कितनी कीमत है | ज्यादा देर ना करते हुए लिए जानते हैं KTM 390 Duke से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां |

KTM 390 Duke Feature 2024

इस बाइक में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं | जिसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज शामिल है | इसके अलावा टेकोमीटर, एयर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर जैसी फैसिलिटी दी गई है | यदि आप बाइक चला रहे हैं तो इस कंडीशन में आप अपने फोन को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं | 

इस बाइक में एसएमएस अलर्ट जैसी फैसिलिटी दी गई है | जीपीएस नेविगेशन के मदद से आप लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं | यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के मदद से आप अपने फोन को चार्ज भी कर सकते हैं | इन सभी फीचर्स के साथ इस  केटीएम ड्यूक 390 को शानदार डिजाइन में पेश किया गया है |

390 Duke

KTM 390 Duke Price 2024 कितना है

केटीएम ड्यूक 390 में जितना मजबूत इंजन और जितना अच्छा फैसिलिटी दिया गया है | उस हिसाब से इसका कीमत और बाइक के तुलना में कम है | बाकी कंपनियां कितनी फैसिलिटी में काफी ज्यादा महंगा बाइक देती है | 2024 में केटीएम 390 का प्राइस 362000 रुपए है | यह प्राइस मुंबई का ऑन रोड प्राइस है बाकी के राज्य और शहरों में 10 से ₹20000 ऊपर नीचे हो सकते हैं |

On Road Price Of KTM 390 In India

MumbaiRs.3,76,177
KolkataRs.3,70,003
New DelhiRs.3,62,268
ChennaiRs.3,77,976

KTM 390 Duke Engine

इस बाइक में 399 सीसी का सिंगल सिलेंडर कूल्ड इंजन दिया गया है | जो गाड़ी के परफॉर्मेंस को काफी शानदार बनती है | इस इंजन के मदद से 44.25bhp पावर बनता है जो 339Nm का टर्क उत्पन्न करता है | सिर्फ 5 सेकंड में यह बाइक 100 km/h का स्पीड पकड़ लेता है |

इस बाइक में 6 गियर बॉक्स और एंटी लोकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है | इसके अलावा 15 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है | इसका माइलेज 28.40 kmpl बताया जा रहा है | जो की काफी शानदार माइलेज है |

KTM 390 Duke Review

एक्सपर्ट इस बाइक को 5 में से 4.7 रेटिंग दिए है | जो की किसी बाइक के तुलना में अच्छा माना जा रहा है | अभी यह सिर्फ 2 कलर में उपलब्ध है Electronic Orange Metallic and Atlantic Blue | स्पीड के मामले में इस बाइक की कोई तुलना नहीं है जो अधिकतम 170 to 200 km/h तक स्पीड छूता है |

दोस्तों यामाहा स्पोर्ट्स बाइक के मामले में भारत में सबसे आगे चल रहा है | इन्होंने जितने भी स्पोर्ट्स बाइक निकले हैं उन सभी का क्रेज भारत के नौजवानों में बढ़ा है | 4.7 की रेटिंग वाले इस बाइक की कीमत को लोग ज्यादा भाव नहीं देते हैं | क्योंकि इसकी स्पीड और डिजाइन के सब दीवाने हैं | यदि आपको इस तरह का कंटेंट पढ़ना अच्छा लगता है आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं |

Leave a Reply