सिर्फ 73,700 रूपए में नया TVS Jupiter 110 हुआ लांच, 10 साल बाद आया TVS का यह नया मॉडल

टीवीएस जूपिटर का नया मॉडल TVS Jupiter 110 लॉन्च हो चुका है | हम सभी लोग जानते हैं स्कूटी के मामले में टीवीएस जूपिटर कितना ज्यादा डिमांड में रहता है | ज्यादातर लोग टीवीएस जूपिटर का ही स्कूटी लेना पसंद करते हैं | लगभग 10 साल के बाद टीवीएस जूपिटर का नया मॉडल लांच हुआ है इस मॉडल का नाम है TVS Jupiter 110 | कंपनी ने इसका शुरुआती प्राइस भी ज्यादा नहीं रखा है | यदि टीवीएस जुपिटर के नए मॉडल के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी पाना चाहते हैं | तो इस लेख को पूर्ण रूप से पढ़े ताकि आपको हर वह जानकारी प्राप्त हो जाए जो स्कूटी खरीदते समय लोग जाना चाहते हैं |

नया TVS Jupiter 110 का इंजन और फीचर्स

नया टीवीएस जुपिटर में पुराने मॉडल से ज्यादा बेहतर फीचर्स मिलेगा | नए टीवीएस जूपिटर को पुराने वाले चेचिस के साथ तैयार करके नया लुक दिया है | जिसमें नई एलइडी लाइट के साथ साइट प्रोफाइल को भी चेंज किया गया है | इस स्कूटी में आपको 113 सीसी का इंजन दिया गया है | यह इंजन  8hp की पावर और 9.8Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है |

इसके अलावा 12 इंच का व्हील, 220 mm का फ्रंट डिस्क दिया गया है |  यह आपको टॉप वेरिएंट्स में मिलेंगे बाकी के वेरिएंट्स में 130mm के ड्रम ब्रेक मिलता है | इस स्कूटी में आपको 5 लीटर तक का फ्यूल टैंक मिलता है |

यदि फीचर्स की बात किया जाए तो यह स्कूटी आपको दो हेलमेट रखने के लिए स्पेस देता है | इसमें 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है |  इसके अलावा VS SmartXconnect भी दिया गया है | जिसके मदद से आप अपने मोबाइल फोन को कनेक्ट कर सकते हैं | इसके अलावा टर्न में टर्न नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट और वॉइस एसिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए |

Ola Roadster किसी को उम्मीद नहीं थी इतनी कम होगी कीमत

नया TVS Jupiter 110 का price

इस स्कूटी को भारत में 73,700 रुपये के साथ लांच किया गया है | यह एक्स शोरूम प्राइस है | यदि आप इस स्कूटी खरीदने जाते हैं तो कुछ टैक्स और सर्विसेज चार्ज लगाकर आपको थोड़ा बहुत पैसे और लगेंगे | इस स्कूटी का मुकाबला सीधे होंडा एक्टिवा से होने वाला है | अब देखना यह है कि यह स्कूटी पुराने वाले स्कूटी जैसे ही मार्केट में धूम मचाती है या नहीं |

तो इस लेख में हमने टीवीएस द्वारा लांच किए गए नई टीवीएस जूपिटर 110 के बारे में जानकारी प्राप्त किया है | मुझे उम्मीद है आप इसमें बताए गए सभी जानकारी से सहमत होंगे |  यदि आपको यह लेकर अच्छा लगा हो तो आपने कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Leave a Reply