Ola Roadster किसी को उम्मीद नहीं थी इतनी कम होगी कीमत

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने अपनी टू व्हीलर बाइक Ola Roadster को लॉन्च कर दिए हैं | इस बाइक को तीन अलग-अलग मॉडल में लॉन्च किया गया है | इसमें ओला रोडस्टर एक्स, ओला रोडस्टर और ओला रोडस्टर प्रो शामिल है | यह बाइक पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक बाइक होगी | भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 74999 होगा | अभी के समय में ओला इलेक्ट्रिक भारत के सबसे बड़े टू व्हीलर इलेक्ट्रिक कंपनियों में से एक बन चुका है | अब देखना यह है आने वाले समय में या अन्य कंपनियां किस तरह का टक्कर देती है | इस लेख में हम आपको ओला रोडस्टर से संबंधित सभी जानकारी का वर्णन देने वाले हैं |

Ola Roadster का फीचर्स

काफी लंबे समय के इंतजार के बाद देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी में से एक OLA ने ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर दिया है | यह बाइक आपको तीन अलग-अलग वेरिएंट बैटरी पैक के साथ मिलेगी | इसके अलावा इसमें  4.3 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया गया है | इसके अलावा ओला मैप्स नेवीगेशन, क्रूज कंट्रोल, OTA अपडेट और डिजिटल की जैसे फीचर्स दिए गए हैं |

यदि आप ओला रोडस्टर और रोडस्टर प्रो लेते हैं तो इसमें थोड़ा और ज्यादा  फीचर्स शामिल किया गया है |जैसे इसमें आपको थोड़ा ज्यादा बड़ा डिस्प्ले मिलेगा | इसके अलावा, 4 ड्राइविंग मोड, पार्टी मोड, TFT टच स्क्रीन दिया गया है |

जल्दी लाए अपने घर Tata Punch EV, मिडिल क्लास वालो का पहला इलेक्ट्रिक कार

Tata Punch EV VS Tata Punch Oil, जानिए इन दोनों कार में क्या अंतर और समानता है

Ola Roadster का रेंज

यदि आप OLA  रोडस्टर X लेते हैं तो यह आपको 4.5kWh बैटरी पैक के साथ मिलता है | कंपनी का दावा है या सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर का रेंज देता है | जबकि इसका टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटा बताया जा रहा है |

OLA रोडस्टर 6kWh बैटरी पैक के साथ मिलता है इसे सिंगल चार्ज करने पर 248 किलोमीटर का रेंज मिलता है | वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात किया जाए तो यह 126 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड देता है |

OLA रोडस्टर प्रो 16kWh बैटरी पैक के साथ मिलता है | जिसका टॉप स्पीड 194 किलोमीटर प्रति घंटा बताया जा रहा है | इस बाइक को सिंगल चार्ज करने पर 579 किलोमीटर का रेंज मिलता है |

Ola Roadster Price

Roadster X का प्राइस –  इस बाइक को तीन बैट्री पैक के साथ लॉन्च किया गया है जिसका कीमत 74,999, 84,999 और 99,999 रुपये है | यह बेंगलुरु शहर के हिसाब से दिया गया एक्स शोरूम प्राइस है | 

Roadster का प्राइस –  इस बाइक को तीन बैट्री पैक के साथ लॉन्च किया गया है जिसका कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रूपए है | यह बेंगलुरु शहर के हिसाब से दिया गया एक्स शोरूम प्राइस है | 

Roadster Pro का प्राइस –  इस बाइक को 2 बैट्री पैक के साथ लॉन्च किया गया है जिसका कीमत 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये है | यह बेंगलुरु शहर के हिसाब से दिया गया एक्स शोरूम प्राइस है | 

Leave a Reply