Mahindra Thar ROXX: इस लेख में हम आपको पांच डोर वाले Mahindra Thar ROXX के बारे में बताने वाले हैं | 15 अगस्त 2024 को भारत में थार के इस model को लॉन्च कर दिया गया | लॉन्च होते हैं इस थार को लोगों ने खूब सर्च किया | फिलहाल मार्केट में इस गाड़ी को करने के पीछे लोग जोड़ों से पड़े हुए हैं | हम सभी लोग जानते हैं महिंद्रा द्वारा लॉन्च किए गए थार गाड़ी पहले सिर्फ तीन दरवाजे के साथ आई थी | लेकिन महिंद्रा द्वारा इस मॉडल को लॉन्च करते हैं लोगों में उत्साह का माहौल बन गया | Mahindra Thar ROXX से संबंधित जो भी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं |
Mahindra Thar ROXX का इंजन
महिंद्रा द्वारा लांच किए गए इस तर में आपको दो इंजन का ऑप्शन मिलता है | अर्थात आपको यह थार डीजल और पेट्रोल के इंजन में मिलने वाले हैं | दोनों के इंजन में थोड़ा बहुत फर्क है इसका जानकारी हम आपको देने वाले हैं | यदि आप डीजल इंजन वाले मॉडल को खरीदते हैं | तो आपको इसमें 2184 cc का इंजन मिलता है | जो की चार सिलेंडर का होता है, 150bhp का पावर एवं 330Nm का टर्क उत्पन्न करता है | वहीं यदि आप इसका पेट्रोल इंजन लेते हैं तो इसमें दिया गया इंजन 1997 cc का है |
Mahindra Thar ROXX का फीचर्स
महिंद्रा के इस थार में आपको 6 मैन्युअल स्पीड गियर मिलेंगे | इसके अलावा इसमें 57 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है | महिंद्रा रॉक्स ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है अर्थात इसमें कुल 6 एयरबैग दिया गया है | इसमें साइड एयरबैग भी शामिल है | इन सभी के अलावा आपको alloy व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है | इन सभी के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, टच स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, हाई क्वालिटी स्पीकर, यूएसबी पोर्ट जैसे हाई क्वालिटी फीचर्स दिए गए हैं |
Hero Splendor New Model मेलेगा 90 किलोमीटर का शानदार माईलेज
मात्र ! 3500 रूपए के EMI पर ले जाये Bajaj Platina 110, माईलेज जानकर हैरान हो जाओगे
शानदार इंजन और फीचर्स के साथ Bajaj Pulsar N250 हुआ लांच, जानिए कीमत
Mahindra Thar ROXX का प्राइस
15 अगस्त 2024 को जैसे ही महिंद्रा का यह पांच डोर वाला थार लॉन्च हुआ | इस समय से इंटरनेट पर इस गाड़ी को लोग खूब सर्च कर रहे हैं | बहुत से लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि इस तर की कीमत इतनी कम होगी | जैसा की हमने आपको पहले ही कहा की यह गाड़ी आपको डीजल और पेट्रोल इंजन में लांच किया गया है |
यदि आप पेट्रोल इंजन वाला गाड़ी लेते है तो इसका price 12.99 लाख रुपये और डीजल इंजन का price 13.99 लाख रुपये है | इसमें दिया गया प्राइस ex-showroom price है |
इस लेख में जो भी जानकारी हमने आपको दी है वह इंटरनेट पर से रिसर्च करके दिया है | यदि इस लेख में लिखें किसी भी बातों से आपको आपत्ति है तो आपने कमेंट करके जरूर बताएं | हम कुछ कमी को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे |