Swapnil Kusale Biography In Hindi: स्वप्निल कुसाले का जीवन परिचय, उम्र, करियर से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी

Swapnil Kusale Biography In Hindi: जो लोग पेरिस ओलंपिक 2024 को देख रहे हैं वह स्वप्निल कुसाले के नाम से परिचित होंगे | आने वाले समय में स्वप्निल का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा | इसका मुख्य कारण है 2024 ओलंपिक के लिए स्वप्निल का क्वालीफाई करना | अभी के समय में स्वप्निल एक बहुत ही  बड़ा नाम बन चुका है | ऐसा माना जा रहा है भारत को पहला गोल्ड स्वप्निल की दिलाने वाले हैं | क्योंकि उन्होंने 50 मीटर राइफल 3पी क्वालीफिकेशन राउंड को जित कर फाइनल में एंट्री कर चुके हैं | यदि वह इस मेडल को जीते हैं तो भारत को पहला गोल्ड मिल जाएगा |

हम सभी लोग जानते हैं ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना कितनी बड़ी बात होती है | इस लेख में हम आपको Swapnil Kusale Biography In Hindi: स्वप्निल कुसाले का जीवन परिचय, उम्र, करियर से जुड़े सभी संबंधित जानकारी का वर्णन देने वाले हैं |  तो ज्यादा देर देर ना करते  हुए आईये जानते हैं स्वप्निल कुसाले काजीवन परिचय | 

Swapnil Kusale Biography In Hindi

स्वप्निल का जन्म 6 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हुआ है | उनके पिता  का नाम सुरेश कुसाले एवं उनकी माता का नाम अनीता कुसाले है | उनके पिताजी भी निशानेबाज रह चुके हैं अर्थात उन्हें इस क्षेत्र में आने का प्रेरणा विरासत में ही मिली है | उनके पिताजी ने साल 2009 में, स्वप्निल को महाराज सरकार के मुख्य खेल प्रोग्राम प्रीत प्रबोधिनी में नामांकित करवा दिया | जहां उन्होंने कड़ी मेहनत की और वह अपना दिलचस्पी शूटिंग में दिखाया | उन्होंने अपनी शूटिंग की ट्रेनिंग दीपावली देशपांडे के अंतर्गत की है | खेल कूद के साथ आपको अपनी ग्रेजुएट भी कर चुके है | 

स्वप्निल ने ग्रेजुएशन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में की है | स्वप्निल के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक भाई भी है | जिसका नाम सूरज कुसाले है स्वप्निल की तरह वह भी खेल खुद से जुड़े हुए हैं | उनका भाई एक एथलीट है | 

बेवफा सनम के एक्टर कृष्ण कुमार का जीवन परिचय

 Youtuber अंजलि चौहान का जीवन परीचय

Barkha Bisht Biography In Hindi: कैसे टुटा बरखा और इंद्रनील के 13 साल का रिश्ता

Swapnil Kusale का करियर 

फिलहाल स्वप्निल पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना जलवा दिखा रहे है | उन्होंने संपूर्ण भारत वाशियों को लिए गोल्ड मेडल का उम्मीद जगाये है | क्योंकि वह 50 मीटर राइफल 3पी क्वालीफिकेशन राउंड के फाइनल में पहुंच चुके हैं | यदि वह फाइनल जीत जाते हैं तो भारत को पहला गोल्ड मेडल निशानेबाज में मिल जाएगा | साल 2015 में खेले गए एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था | यह गोल्ड मेडल उन्होंने जूनियर कैटेगरी में जीता था | इसके के अलावा उन्होंने 59वें और 61वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप भी जीता जीता है | 

तो इस लेख में हमने Swapnil Kusale Biography In Hindi, के बारे में जाना है | दोस्तों हम सबको उम्मीद है स्वप्निल भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाकर भारत के लिए गोल्ड का रास्ता खोल देगा | यदि वे ऐसा कर पाते हैं तो स्वप्निल का नाम भारत के खेल जगत में अक्षरों में लिखा जाएगा | संपूर्ण भारत को उनके इस कामयाबी पर गर्व होगा | इस लेख में जो भी जानकारी हमने आपको दी है वह अपने नॉलेज एवं इंटरनेट पर से रिसर्च करके दिया | यदि इसमें लिखें किसी भी बातों से आपको आपत्ति है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं | हम उसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे |

Leave a Reply