Bajaj Platina 110: यदि आप एक ऐसी बाइक की तलाश में है जो बहुत ही कम रेट में मिलता हो और उसका EMI प्लान भी बहुत कम हो | तो इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं | जो इन सभी जरूर को पूरा करता है | इसका नाम है Bajaj Platina 110, यह एक ऐसी बाइक है जिसे लोग बहुत ही कम पैसे में खड़े अपना काम चलाते हैं | क्योंकि इसका माइलेज बहुत ही ज्यादा होती है | इस तरह का माइलेज बहुत ही कम बाइक्स में देखने को मिलता है |
Bajaj Platina 110 का फीचर्स
Bajaj Platina 110 में आपको निम्नलिखित फीचर दिए गए होते हैं:-
- डिजिटल स्पीडोमीटर,
- हैलोजन हेडलैंप,
- बल्ब टेललाइट,
- टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स,
- डे टाइम रनिंग लाइट्स,
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर,
- फ्रंट में डिस्क ब्रेक
- रियर में ड्रम ब्रैक
- ABS
Bajaj Platina 110 का इंजन और माईलेज
इस बाइक में आपको 115.45 सीसी का इंजन प्राप्त होता है | जो 8.48bhp का पावर एवं 9.81nm का टर्क उत्पन्न करता है | इस बाइक में आपको 5 मैन्युअल गियर बॉक्स मिलता है जो कि आपकी बाइक की स्पीड को शानदार बनता है | इस बाइक के माइलेज की बात किया जाए तो यह 70 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है | इसमें दिया गया इंजन चार स्ट्रोक का, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन होता है |
शानदार इंजन और फीचर्स के साथ BAJAJ PULSAR N250 हुआ लांच, जानिए कीमत
Bajaj Platina 110 का Price & EMI Plan
Bajaj Platina 110 का ऑन रोड प्राइस 83,690 रूपए है | आप चाहे तो इस बाइक को लोन पर भी ले सकते हैं | इसके लिए आप बजाज के किसी भी शोरूम में जाकर, लोन के टर्म्स एंड कंडीशन को पता कर सकते हैं | जहां आपको फाइनेंस दिया बताएंगे की कुछ पैसे डाउन पेमेंट करके आप ₹3500 तक का एमी बना सकते हैं | जिससे आप पैसे का बोझ कम होगा और लोन चुकता करने के लिए 3 वर्षों तक का समय भी मिल जाएगा |
अब बात करते हैं आपको यह बाइक क्यों लेनी चाहिए ? तो ज्यादातर लोग इस बाइक को इसीलिए बहुत ही ज्यादा है | 70 से 75 का माइलेज मिलने वाले एसपी बाइक को ज्यादा कामकाजी लोग खरीदते हैं | यूजर्स द्वारा इस बाइक को अच्छा रेटिंग प्राप्त है | इसके रेटिंग को जानने के लिए आप बहुत सारे बाइक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं | मुझे उम्मीद है आपको यह लेकर अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं |
बजाज और हीरो के गाडियो की छुट्टी करने आ गया KEEWAY SR125
SUZUKI ACCESS 125 को एक और कलर में लांच किया गया
बहुत कम प्राइस में मिल रहा है BAJAJ FREEDOM 125 दुनिया का पहला CNG BIKE
ROYAL ENFIELD GUERRILLA 450: रॉयल इनफील्ड का यह मॉडल लांच हो चूका है, जानिए इसका कीमत और फीचर्स