Suzuki Access 125 को एक और कलर में लांच किया गया 

यदि आप स्कूटी चढ़ने का शौकीन है तो Suzuki Access 125 एक ऐसी स्कूटी है जो आपकी हर जरूरत को पूरा कर सकता है |  हाल ही में सुजुकी द्वारा एक और कलर में स्कूटी को लांच किया गया है | इस स्कूटी में 124 सीसी का दमदार इंजन मिलता है | यदि आप इस स्कूटी के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को पढ़ें | हम आपको Suzuki Access 125 से जुड़े सभी संबंधित जानकारी का वर्णन देने वाले है |

Suzuki Access 125 का इंजन 

इस स्कूटी में 124 सीसी का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है | जो 6750 आरपीएम पर 8.7PS का पावर एवं 5500 आरपीएम पर 10nm का टर्क उत्पन्न करता है | इसमें आपको 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है | माइलेज की बात किया जाए तो यह स्कूटी 45 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है | सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए इस स्कूटी में आपको पैसेंजर फुट रेस्ट, लॉन्ग सिट जैसे सुविधा दी गयी है |

बहुत कम प्राइस में मिल रहा है BAJAJ FREEDOM 125 दुनिया का पहला CNG BIKE

ROYAL ENFIELD GUERRILLA 450: रॉयल इनफील्ड का यह मॉडल लांच हो चूका है, जानिए इसका कीमत और फीचर्स

YAMAHA R3 सिर्फ 50000 डाउन पेमेंट के साथ ले जाये अपने घर, लुक और माईलेज दोनों कमाल का है

Suzuki Access 125 फीचर्स 

इस स्कूटी में एनालॉग स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर और इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जैसी फीचर्स दिए गए हैं | इसके अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स से लैस है | इसके अलावा एलइडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप भी दिया गया है जो इस स्कूटी के  लुक को शानदार बनता है | 

Suzuki Access 125 की कीमत और Colour 

Suzuki Access 125 का कीमत 95000 रूपए (एक्स शोरूम प्राइस) है | इसी प्राइस के अंतर्गत भारत के हर एक शहरों में यह स्कूटी मिलता है | यह प्राइस भारत की राजधानी नई दिल्ली के हिसाब से दिया गया है |

साल 2024 में स्कूटी के टॉप वेरिएंट्स में दो नए कलर में लॉन्च किया गया है | जिसमे Metallic Sonoma Red और  Pearl Mirage White कलर शामिल है |  अब देखना यह है इन दोनों कलर को किस तरह का रिस्पांस देते हैं |

तो इसलिए कि मैं हमने सुजुकी द्वारा लांच किए गए तो नए कलर में मौजूद Suzuki Access 125 के बारे में जाना है |  इस आर्टिकल में जो भी जानकारी हमने आपको दिया है वह इंटरनेट पर रिसर्च करके और अपने नॉलेज के हिसाब से दिया है | इस लेख को बनाने का मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी प्रदान करना है यदि इसमें बताई गई किसी भी बातों से आपका  आपत्ती है तो अपने कमेंट करके बता सकते हैं | मुझे उम्मीद आपको यह लेकर अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Leave a Reply