Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल इनफील्ड का यह मॉडल लांच हो चूका है, जानिए इसका कीमत और फीचर्स

दोस्तों Royal Enfield Guerrilla 450 लॉन्च हो चुका है | इस बाइक को कुल 3 वेरिएंट्स और पांच रंगों में लॉन्च किया गया है | हर एक वेरिएंट का अलग-अलग प्राइस रखा गया है | यह बाइक आपको बुलेट वाला फिल देगा साथ ही साथ आप इसे काफी तेज भी चला सकते हैं |  इस आर्टिकल में आपको इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी का वर्णन मिलने वाला है | तो ज्यादा देर ना करते हुए चलिए जानते हैं Royal Enfield Guerrilla 450 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां |

Royal Enfield Guerrilla 450 फीचर्स

Royal Enfield Guerrilla 450 में आपको अत्यधिक टेक्नोलॉजी से बना हुआ फीचर्स मिलने वाले हैं | जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल किया गया है इसके मदद से आप कॉल और एसएमएस का अलर्ट पा सकते हैं |  इसके अलावा आपको स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे | इन सभी के अलावा एलइडी हेडलैंप, एलईडी टर्न सिग्नल  जैसे कई और फीचर्स मिलने वाले हैं |

Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन

Royal Enfield Guerrilla 450 में 452 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है | जो 8000 आरपीएम पर 39.47 bhp का पावर जेनरेट करता है और 5500 आरपीएम पर 40 Nm का टर्क उत्पन्न करता है | इस बाइक के स्पीड को मेंटेन करने के लिए 6 मैन्युअल गियरबॉक्स दिए गए हैं | अर्थात यह बाइक आपको 6 ईयर के साथ मिलेंगे | इसमें दिया गया इंजन लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है | इस बाइक का कुल वजन 185 किलो ग्राम है, इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है |

YAMAHA R3 सिर्फ 50000 डाउन पेमेंट के साथ ले जाये अपने घर, लुक और माईलेज दोनों कमाल का है

OLA S1 X PLUS पर मिल रहा है 20000 तक का डिस्काउंट

TVS APACHE RR 310: TVS अपाचे की शानदार स्पोर्ट्स बाइक अपने घर ले जाये

LAMBORGHINI URUS SE 2024: 9 अगस्त को लांच होगी LAMBORGHINI URUS SE, कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे

Royal Enfield Guerrilla 450 Hindi Price

जैसा कि हमने आपको बताया है इस बाइक को ₹239000 में लॉन्च किया गया है | यह नई दिल्ली के मार्केट के हिसाब से एक्स शोरूम प्राइस है | बाकी शहरों में इस बाइक का कीमत मैं थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है | इस बाइक के प्राइस को देखकर लग रहा है यह 3 लाख के रेंज में मिलने  बाइक को टक्कर देगी | जिसमें यामाहा, केटीएम और अन्य कंपनियों के बाइक शामिल है |

यदि आप चाहे तो इस बाइक को EMI पर भी ले सकते हैं | पर इसके लिए आपको किसी फाइनेंसर से कंसल्ट करना होगा | यदि आपको फाइनेंसर ढूंढने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | तो आप सीधा इसके शोरूम में जाएं वहां पर कहीं सारे फाइनेंसर बैठे होते हैं जो आपको इस भाई को खरीदने के लिए सही राय देंगे |

मुझे उम्मीद है आपको यह  लेख अच्छा लगा होगा | इसलिए तुम्हें बताएंगे जो भी जानकारी हमने आपको दी है वह इंटरनेट पर रिसर्च करके दिया है | यदि इसमें बताया किसी भी बातों से आपको वापस किया तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं | जल्द से जल्द उसको दूर करने की कोशिश करेंगे |

Leave a Reply