Hyundai Alcazar एक ऐसी SUV गाड़ी है जिसे कुल 23 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है | यह आपको पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में उपलब्ध मिलेंगे | यह SUV शानदार टेक्नोलॉजी एवं फीचर्स के साथ बनाया गया है | जिसमें आपको वायरलेस चार्जर, टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट कैसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी मिलेंगे | इस लेख में हम आपको हुंडई अल्काजार से जुड़े सभी जानकारी का वर्णन देने वाले है |
Hyundai Alcazar Engine
Hyundai Alcazar आपको डीजल इंजन में मिलेंगे | इसमें मिलने वाला इंजन 1493 cc का है | यह इंजन 113bph का पॉवर एवं 250Nm का टर्क उत्पन्न करता है | यह गाड़ी आपको SUV मॉडल में उपलब्ध मिलेंगे | इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक एवं 180 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है | इसमें दिया गया इंजन 4 सिलेंडर का होगा | इस एसयूवी में 6 से 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं | अतः हम इस फैमिली गाड़ी कह सकते हैं | इस गाड़ी का माइलेज 23.8 kmpl के हिसाब से चलता है | इसका टॉप speed 190 km/h है |
HONDA ELEVATE 2024: फीचर्स, माइलेज, इंजन और अन्य जानकारी
MARUTI WAGONR 2024: सिर्फ 51000 डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ले जाये, मारुती के हैचबैक WAGONR
Hyundai Alcazar Features
इस गाड़ी को आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है | जिसमें नेविगेसन लाइव ट्रैफिक, SOS बटन, स्मार्ट वॉच एप, 360 डिग्री कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, ड्राइवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग जैसे फीचर्स दिए गए है |
Hyundai Alcazar Price
अब बात करते हैं Hyundai Alcazar प्राइस कितना होगा? तो मैं आपको बता दूं Hyundai Alcazar कुल 23 वेरिएंट्स में इस गाड़ी को लांच किय है जिसमें पेट्रोल और डीजल शामिल है | इन सभी की प्राइस Rs. 16.77 – 21.28 लाख रुपए के बीच में आता है |
Hyundai Alcazar Review
लोगों द्वारा इस एसयूवी को पसंद करने का मुख्य कारण यूजर्स द्वारा दिए गए रिव्यू शानदार डिजाइनिंग को बताया जा रहा है | एसएससी योगी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा बताया जाता है | इस SUV में पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं, हुंडई अल्काजार को सेफ्टी, कॉमफर्ट के मामले में भी शानदार रेटिंग दिया गया है |
तो इस लेख में हम हुंडई द्वारा पेश किए गए Hyundai Alcazar के बारे में जाना है | इस SUV को क्रेटा से भी बेहतर बताया गया है | यदि आपको यह गाड़ी अच्छा लगता है तो आप इसे 2 लाख रूपए डाउन पेमेंट करके भी ले सकते है | इसके लिए आपको किसी फाइनेंस कंपनी से संपर्क करना होगा | उसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर चेक किया जायेगा | फिर आपके income के अनुसार डाउनपेमेंट करना होगा और बाकि के पैसो का emi बनाया जाएगा |
दोस्तों इस लेख में हमने जो भी जानकरी दी है वह अपने ज्ञान और रिसर्च के अनुसार दिया है | यदि आपको इस लेख में बताये गए किसी भी बातों से आपत्ति है तो हमें comment करके बताये | हम उसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे |