Tata Punch EV VS Tata Punch Oil: इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रचलन अभी के मार्केट में खूब चल रहा है | सरकार द्वारा भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रमोट किया जा रहा है ताकि पॉल्यूशन कंट्रोल हो सके | आने वाले 10 सालों में भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों पर परिवर्तन कर सकते हैं | इसलिए सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है | ऐसे में TATA भी पीछे क्यों रहे, इस कंपनी ने भी अपना इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दिया है |
जिसका नाम है Tata Punch EV , इससे पहले यह एसयूवी कार सिर्फ एक पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है | इस देश में हम आपको टाटा पंच टीवी से जुड़ी सभी जानकारी को देने वाले | साथ हमें अभी जानेंगे टाटा पांच पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन में क्या अंतर?
Tata Punch EV Features & Engine
अब बात करते हैं Tata Punch EV में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, इस कार में आपको 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, ट्रैवल डिस्प्ले, सनरूफ, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग जैसे फीचर मिलेगी | इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर और alloy wheel मिलेंगे |
इस SUV में 35 kWh का बैटरी दिया गया है | जो 3 से 4 घंटे में चार्ज हो जाएगी जो अधिकतम 421 km का रेंज प्रोविडे करेगी | इस गाड़ी में 120.69bhp का पॉवर और 190Nm का टर्क उत्पन्न करेगी | जो इस कार को अच्छा speed देने में मदद करेगी |
TVS APACHE RTR 310 का डिजाइन टीवीएस अपाचे का डिमांड बढ़ा रहा है
क्रेटा और महिंद्रा का वाट लगाने आ गया MARUTI SUZUKI BREZZA 2024 का नया मॉडल
Tata Punch EV Price
भारतीय मार्केट में टाटा Tata Punch EV का Price Rs. 10.99 – 15.49 Ex showroom के कीमत पर खरीद सकते है | कंपनी द्वारा इस कार को 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमे वाइट, सीवीड ड्यूल टोन, रेड, ऑक्साइड ड्यूल टोन और ग्रे में उपलब्ध है | इस कार के तुलना में टाटा ने और बहूत सारे कार को पेश किया है जैसे टाटा नेक्सोन इवी, टाटा टियागो इवी | यह सभी कार आपको Tata Punch EV के रेंज में मिलेंगे |
Tata Punch Features & Engine
इस कार में आपको 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, 7 इंच का सेमी डिजिटल, आटोमेटिक एयर कंडीशनर जैसी फीचर्स दी गयी है | इस कार में आपको सेफ्टी के लिए 2 फ्रंट एयर बैग, रियर पार्किंग सेंसर और ABS दिया गया है | यह कर पांच लोगों को बैठने के लिए बनाया गया है अर्थात यह 5 सीटर कार है | जिसमें आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ सकते हैं | इस कर में आपको 1199 cc का इंजन मिलेगा जो 86.63 bhp का पावर और 115 Nm का टर्क उत्पन्न करेगी |
Tata Punch Petrol Engine Price
भारतीय मार्केट में यह कार Rs 6.13 लाख रूपए से शुरू हो जाती है | इसके टॉप मॉडल का प्राइस Rs 10.20 lakh है | यह प्राइस ex-showroom है जिसे दिल्ली के बाजारों को एनालिसिस करके बताया गया है | इस रेंज में मिलने वाले कार हुंडई i10, मारुति इग्निस, हुंडई एक्सटर को सीधा टक्कर देगी |
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी हमने दी है वह अपने रिसर्च एवं नॉलेज के हिसाब से दिया है | यदि आपको इस लेख में किसी भी बातों से आपत्ति है तो आप हमें कमेंट करके बताएं हम उसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे | मुझे उम्मीद है आपको यह एक अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं |