जल्दी लाए अपने घर Tata Punch EV, मिडिल क्लास वालो का पहला इलेक्ट्रिक कार

(एक बार फूल चार्ज करने पर मिलेगा 400 किलोमीटर तक का रेंज, Tata Punch EV इलेक्ट्रिक मॉडल का कार लोगो को खूब भा रहा है)

भारतीय मार्केट में टाटा के गाड़ियों का खूब बोल बाला रहता है | Tata Punch EV भी एक ऐसी कार है जो भारतीय मार्केट में खूब बवाल मचा रही है | इस कर को लोगों ने पिछले कुछ सालों में खूब खरीदा है इसका कारण इसमें मिलने वाली फैसिलिटी और इस कर की कीमत बताई जा रही है | 35 kWh के बैटरी वाले इस कार में आपको वह सभी फैसिलिटी मिलेगी जो बाकी विदेशी कंपनियों की ब्रांड में मिलती है | सुरक्षा और सेफ्टी के मामले में इस कार को 5 में से 4 स्टार मिला है |

इससे आप यह सोच सकते हैं कि इस कार में आपको कितना ज्यादा फैसिलिटी और सेफ्टी मिलने वाला है | इस लेख हम आपको Tata Punch EV के बारे में बताने वाले हैं | हम आपको बताएंगे Tata Punch EV का Price कितना है, Tata Punch EV का features क्या है ?

Tata Punch EV Features

टाटा पंच ईवी में आपको निम्नलिखित features मिलेंगे:-

  • ड्राइवर एयरबैग
  • सनरूफ
  • पैसेंजर एयरबैग
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • एयर कंडीशनर
  • 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले
  • ट्रैवल डिस्प्ले
  • यह कार 5 सीटर कार होगी

Tata Punch EV Price

टाटा द्वारा निकाले गए यह कार 10.99 – 15.49 (Ex showroom) लाख रूपए में उपलब्ध है | पेट्रोल इंजन के मामले आपको यह कार थोरा ज्यादा महंगा है लेकिन आपको इस में इतने ज्यादा फैसिलिटी मिलेंगे | जिससे आपको यह ज्यादा महंगा नहीं लगेंगे | फ़िलहाल इस कार को 5 बेहतरीन रंगों में लांच किया गया है जिसमे वाइट, सीवीड ड्यूल टोन, रेड, ऑक्साइड ड्यूल टोन और ग्रे है |

TVS APACHE RTR 310 का डिजाइन टीवीएस अपाचे का डिमांड बढ़ा रहा है

लाडली बेटियों का पहला पसंद बन रहा है TVS JUPITER SCOOTER, प्राइस और फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे

HONDA WR-V: दमदार माइलेज के साथ मिलेगा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ़ जैसी फीचर्स

Tata Punch EV Battery

TATA PUNCH EV

कंपनी का दावा है इसमें दिए गए बैटरी सिर्फ 56 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएंगे | बैटरी को चार्ज करने के लिए 50kW DC फास्ट चार्जर का मदद ले सकते हैं |  यदि आपका बैटरी 100% चार्ज है तो आपको 315 to 421 km तक का रेंज मिलता है | फिलहाल मार्केट में यह कार् चार रंगों में उपलब्ध है जिसमें रेड, ग्रे, सीवीड और ऑक्साइड ड्यूल टोन शामिल है | 

इस लेख में जो भी जानकारी हमने आपको दी है वह अपने नॉलेज और रिसर्च के हिसाब से दिया है | टाटा पंच द्वारा इलेक्ट्रिक मॉडल में यह गाड़ी को इसलिए पेश किया गया है ताकि भारत पॉल्यूशन फ्री देश में शामिल हो सके | आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों का ही बोलवाला होने वाला है | इन्ही सबको ध्यान में रखते हुए, टाटा द्वारा इस कार को लांच किया गया है | जिस प्राइस में इस कार को लांच किया गया है उसे मिडिल क्लास फैमिली आसानी से एफर्ट कर सकते हैं | मुझे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं |

Leave a Reply