TVS Apache RTR 160 एक ऐसा बाइक है जिसे हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं | इसका मॉडर्न लुक और शानदार डिजाइनिंग लोगों को खूब भा रहा है | कुछ सालों से आप देख रहे होंगे टीवीएस किया व्हाइट कलर का बाइक मार्केट में खूब छाया हुआ है | हर दूसरे तीसरे लोगों के हाथ में इस बाइक को देखा जाता है | इसका कारण है इसका प्राइस और शानदार लुक | 160 सीसी के इंजन वाले इस बाइक में आपको जानकारी जानने का उत्सुकता हो रही है उन सभी का वर्णन हम इस ब्लॉग में करने वाले हैं |
TVS Apache RTR 160 Features
TVS Apache RTR 160 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो आयल इंडिकेटर 12 वाल्ट का बैटरी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, क्लॉक जैसा फीचर्स दिया गया है | इन सभी शानदार फीचर्स के अलावा आपको 5 फ्री सर्विस भी मिलेगा |
TVS Apache RTR 160 Engine
इस बाइक में आपको 159.7 सीसी का इंजन मिलेगा, 15.82bph का पावर और 13.85nm का टर्क उत्पन्न करता है | इसके अलाआपके वा इसमें 5 गियर बॉक्स भी दिए गए हैं जो आपकी स्पीड को मेंटेन करता है | इस बाइक को पांच कलर में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसमें व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, ग्रे और रेसिंग रेड शामिल है |
TVS Apache RTR 160 Price
इस बाइक की कीमत दिल्ली के मार्केट के हिसाब से ₹ 1,42,089 दिया गया है | यदि आप बाकी के शहरों में लेते हैं तो इसे थोड़ा ज्यादा या कम हो सकता है | आप जिस भी शहर में रह रहे हैं वहां के हिसाब से आप इसका प्राइस चेक कर सकते हैं | प्राइस चेक करने के लिए आप तीन तरीकों को अपनाये | पहला तरीका है अपने आसपास के एजेंसी में जाकर इसके बारे में Enquiry करना, दूसरा तरीका गूगल पर जाकर अपने शहर के हिसाब से बाइक का नाम लिखें और तीसरा तरीका आप हमें कमेंट के माध्यम से बाइक की कीमतों के बारे में पूछ सकते हैं |
सिर्फ 3 सेकंड में छू लेगी 60 किलोमीटर प्रति घंटा का SPEED TVS APACHE RR 310
राजाओं वाला फीलिंग देता है टयोटा का यह दमदार SUV, TOYOTA FORTUNER 2024 प्राइस में हुआ है बदलाव
TVS Apache RTR 160 Review
अब बात करते हैं पिछले 1 सालों में इस बाइक भारतीय मार्केट में कैसा प्रदर्शन किया है | तो मैं आपको बता दूं पिछले 1 सालों है इस बाइक का अच्छा सेलिंग हुआ है | इंटरनेट पर मौजूद कुछ बड़े वेबसाइटों के अनुसार इस बाइक को 5 में से 4.5 की रेटिंग मिली हुई है | यह सब रेटिंग बाइक के फीचर्स, प्राइस, सर्विस क्वालिटी, मेंटिनेस कॉस्ट को ध्यान में रख कर दिया गया है |
तो इस लेख में हमने देखा टीवीएस द्वारा पेश किए गए एक शानदार बाइक TVS Apache RTR 160 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | तो बाइक लेना हर किसी का सपना होता है लेकिन जब भी लोग बाइक लेने जाते हैं तो उनके मन में बहुत सारे सवाल आते हैं | इसलिए के माध्यम से हमने उन सभी सवालों का जवाब दे दिया है जिसे एक व्यक्ति बाइक खरीदते समय सोचते हैं | यदि इसके अलावा और भी कुछ सवाल आप लोगों के मन में है तो आप हमें कमेंट करके अवश्य पूछ सकते हैं | हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करेंगे, मुझे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |